अजमेर दरगाह दीवान की तरफ से ख्वाजा साहब की मजार पर चादर पेश

सांभर के प्रमुख रास्तों से निकला चादर का जुलूस

सांभर ख्वाजा साहब की मजार पर दरगाह दीवान की ओर से चादर पेश


शैलेश माथुर

http//daylife.page

सांभरझील। यहां ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोख्ता रहमतुल्ला अलेह के 702 वें उर्स मुबारक मौके पर हर साल की तरह परम्परा को निभाते हुये अजमेर दरगाह दीवान की ओर से लायी गयी चादर का सांभर के प्रमुख रास्तों से बैण्ड बाजों व भारी लवाजमें के साथ दीवान साहब की मौजूदगी में जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान मस्त मलंगों ने अपने हैरत अंगेज कारनामें दिखाये वहीं दीवान साहब की सदारत में कव्वाल पार्टियों ने शानदार प्रस्तुति पेश की। अजमेर दरगाह दीवान की तरफ से उर्स का आखरी गुस्ल दिया जायेगा। उर्स के तीसरे रोज शुक्रवार को भारी तादाद में जायरीनों का सैलाब उमडा। दरगाह खादिमों की ओर से आने वाले जायरीनों का जियारत करवायी गयी। पुरानी धानमण्डी स्थित ख्वाज साहब की दरगाह में सालाना उर्स परवान पर रहा। अंजुमन हुसामिंया इस्लामियां कमेटी के सभी ओहदेदारान व मैम्बरान की ओर से उर्स के मौके पर व्यवस्थाओं को भलीभांति से अंजाम दिया जा रहा है।