गरीबों के मुर्झाये चेहरों पर फिर से रौनक लौटी
http//daylife.page
सांभरझील। सांभर पांच बत्ती चौराहे पर स्थित सार्वजनिक सुलभ शौचालय के सामने सड़क पर बैठकर अपना रोजगार कर परिवार का पेट पालने वाले गरीब लोगो को नगरपालिका की ओर से हटाये जाने के बाद उन्हें फिर से अपना कामधंधा शुरू करने के लिये निर्धारित मात्रा में जगह देने से उनके मुर्झाये चेहरों पर आज फिर से खुशी छलक उठी। ज्ञातव्य रहे कि नगरपालिका की ओर से कथित अतिक्रमण व नगर को सुन्दर दिखाने के लिये विगत दिनों यहां से बेदखल कर दिया गया था, इसके बाद प्रमुखता से राष्ट्रदूत में खबर प्रकाशन कर इन गरीबों के दर्द को उठाया गया था। पालिका की ओर से अचानक इन गरीबों पर कानून का हथौड़ा चलाने के बाद काफी तीखी प्रतिक्रिया का सामना भी करना पड़ा था।
बताया जा रहा है कि इन लोगों की पुकार सत्ता पक्ष के नेता विद्याधर सिंह चौधरी तक भी पहुंची थी, इसके बाद पालिका प्रशासन की ओर से सड़क पर जरूरत से ज्यादा जगह नहीं घेरने तथा उनकी हद हदूद तय करते हुये इन्हें यहां पर फिर से बैठने की इजाजत दिये जाने पर इन लोगों ने विद्याधर सिंह चौधरी, चेयरमैन बालकिशन जांगिड़, वाईस चेयरमैन नवलकिशोर का आभार भी जताया है। वहीं इसी स्थल के पास सब्जी व फल के लगने वाले ठेलों को हटाकर पालिका की ओर से सार्वनजिक शौचालय के बाहर नो-पार्किंग का बोर्ड लगा दिया गया है।