जयपुर। समर्पण संस्था द्वारा 7 मार्च को होने वाले 11वें विशाल रक्तदान शिविर में कोई भी “रक्तदाता प्रेरक" बन सकता है। इसके लिए अपने परिवार, मित्रों, रिश्तेदारों को प्रेरित कर शिविर में रक्तदान के लिए गूगल फ़ॉर्म में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
संस्था के डॉ. दौलत राम माल्या ने बताया कि 10 या उससे अधिक रक्तदाताओं को प्रेरित कर रक्तदान करवाने वाले सभी रक्तदाता प्रेरको को संस्था द्वारा आगामी 6 जून को आयोजित होने वाले प्रथम एजुकेशनल एम्बेसडर अधिवेशन में सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया जायेगा। शिविर में सभी रक्तदाताओं को संस्था की तरफ़ से उपहार व प्रशंसा पत्र भी भेंट किये जायेंगे।
यदि कोई रक्तदाता बिना प्रेरक के अपना रजिस्ट्रेशन स्वयं करना चाहते हैं ।तो प्रेरक के कॉलम को ख़ाली छोड़ कर अपना विवरण सबमिट कर दे ।
गूगल फ़ॉर्म रजिस्ट्रेशन लिंक....https://forms.gle/P7cXGJWkPZYVveLW8