जेजेटी विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबड़ेवाला को “प्राइड ऑफ राजस्थान” की उपाधि से नवाजा गया
http//daylife.page
जयपुर। कहते हैं कि जब एक लड़का शिक्षित होता है तो एक परिवार शिक्षित होता है। पर जब एक लड़की शिक्षित होती है तो पूरा समाज शिक्षित होता है। और शायद कुछ लोग इस तथ्य की महता को समझ कर उस दिशा में बढ़ चलते हैं, जहाँ लड़कियों को शिक्षित कर समाज की एक सुंदर रूपरेखा गढ़ी जा सके।
उन्हीं चंद लोगों में एक नाम है डॉ. विनोद टीबड़ेवाला जो एक लोकोपकारी, दबे कुचले वर्ग के मसीहा, एक महान दूरदर्शी और आध्यात्मिक संमार्गों के पथ प्रदर्शक के रूप में अपनी पहचान बना चुके है। एक लम्बे समय से लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के भी अभियान में लगे जेजेटी विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबड़ेवाला को उनके अभूतपूर्व कार्यवर्द्धन और सफलतम अभियान के लिए राजस्थान की बेटी संस्था ने उन्हें “प्राइड ऑफ राजस्थान “ की उपाधि से नवाजा है।
डॉ. विनोद टीबड़ेवाला को राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा को बढ़ावा देने तथा नारी शिक्षा को भरपूर प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिष्ठित शिक्षाविद् के रूप में भी जाना जाता है। अभी चंद दिनों पहले इनके सतत अभियान के परिणाम भी देखने को मिले। जिस चुड़ैला गाँव में यह विश्वविद्यालय अवस्थित है, उसी गाँव की तीन सगी बहनों ने इसी जेजेटी विश्वविद्यालय से एक साथ शिक्षा जगत की उच्चतम डिग्री हासिल कर राजस्थान में इतिहास रच दिया। और ना जाने ऐसे कितने ही परिणाम, जिसका श्रेय डॉ. विनोद टीबड़ेवाला के समाज में नारी शिक्षा के प्रति चिंतन और उनके कदमों को जाता है। बेटी फाउंडेशन के संरक्षक ने कहा हमारी संस्था वैसे ही लोगों को सम्मानित करती है जिसने समाज में लड़कियों की भागीदारी सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई है। और सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि भारत के अन्य राज्यों में लड़कियों के सुदृढ़ भविष्य और उनके हर क्षेत्र में सहभागिता के लिए डॉ. विनोद टीबड़ेवाला के कार्य अत्यंत प्रशंसनीय और अनुकरणीय रहे हैं।
डॉ. विनोद टीबड़ेवाला ने बेटी फाउंडेशन का आभार जताते हुए कहा कि मैंने शुरू से ही नारी शिक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत शिक्षा उपलब्ध कराने के महत्व को प्राथमिकता देते हुए इनकी योजनाओं पर काम किया और अब उसके सफलतम परिणाम समाज में दिखने भी लगे हैं। हमारा यह अभियान आगे भी और सुदृढ़ रूप में जारी रहेगा।
समारोह मे शामिल प्रो प्रेसीडेंट डॉ. अनुराग, डायरेक्टर बालकिशन टीबड़ेवाला, विभागाध्यक्ष अरुण पाण्डेय, पद्मश्री गुलाबो सपेरा के साथ साथ जेजेटी विश्वविद्यालय के प्रो चेयरपर्सन डॉ. (ब्रिगेडियर) सुरजीत सिंह पाबला, प्रो प्रेसीडेंट डॉ. (कोमोडोर) जवाहर जाँगीर सहित समाज के अन्य गणमान्य लोगों ने डॉ. विनोद टीबड़ेवाला की इस गौरवमयी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।