जयपुर। ईदगाह मस्जिद, जयपुर के सामने नोमान फिटनेस जिम का उद्घाटन मिस्टर जयपुर इमरान ने किया। जिम की शुरूआत करते हुए मिस्टर जयपुर इमरान ने कहा कि हमारा मकसद यूथ को अपने शरीर के प्रति सेहतमंद करना और जागरूक करना है। जिम एक्सरसाइज के सभी जरूरी एवं आधुनिक साजो सामान से लैस है जहाँ बेहतरीन ट्रेनर एक्सरसाइज के बारे जानकारी देंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के उपाध्यक्ष फारूख सामोदिया का सम्मान किया गया।