सांभर की हिमांशी द्वारा बनायी गयी पेण्टिग वार्षिक कैलेण्डर में छपी

बेटी बचाओ पर चित्रकारी कर दिया मार्मिक संदेश


शैलेश माथुर

http//daylife.page

सांभरझील। यहां के पुराना किला निवासी अरविन्द महरड़ा की बेटी एवं मनु पब्लिक स्कूल की आठवीं क्लास की छात्रा हिमांशी वर्मा ने स्टेट बैँक ऑफ इण्डिया व दि टाइम्स ऑफ इण्डिया की ओर से विगत 4 से 6 फरवरी को ईयर ऑफ होप शीर्षक से आयोजित की गयी दो दिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर उसकी ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुये बनायी गयी पेंटिंग वार्षिक कैलण्डर की शोभा बढा रही है। 

बता दें कि हिमांशी की इस पेंटिंग को एसबीआई व दि टाइम्स ऑफ इण्डिया ने अपने वार्षिक कैलेण्डर के माह मई के पेज पर छापा है। राजस्थान के टॉप बारह विजेताओं में इसका चयन होने के उपलक्ष में हिमांशी वर्मा को जयपुर में आयोजित एक समारोह में प्रशंसा पत्र व एक स्मृति चिंह देकर उसकी हौँसला हफजायी की गयी है। सांभर शहर का प्रदेश तक इस फील्ड में नाम पहुंचाने पर समाज के लोगों के अलावा  उन्हें अनेक जगहों से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।