इस वैलेंटाईन डे परी ने अपने अभियान के साथ प्यार को दिए नए आयाम


http//daylife.page

नई दिल्ली। वैलेंटाईन डे के अवसर पर परी ने सेलेब्रिटी कपल प्रिंस और युविका के साथ अनूठे अभियान प्यार का पीरियड की शुरूआत की है। यह अभियान एक पुरूष द्वारा अपनी पार्टनर की ज़रूरतों को समझने के महत्व को दर्शाता है, खासतौर पर तब जब महिला के पीरियड्स चल रहे हों।

इस अवसर पर ब्राण्ड के प्रवक्ता ने कहा वैलेंटाईन डे के मौके पर अक्सर आप अच्छी ड्रैस पहनना चाहते हैं और अपने साथी के साथ रोमांटिक डेट पर जाना चाहते हैं। आजकल प्यार के मायने कुछ महत्वपूर्ण दिनों तक सीमित हो गए हैं जैसे जन्मदिन, सालगिरह आदि। हालांकि प्यार एक दिन के लिए नहीं होता, प्यार का अर्थ है कि आप हर दिन अपने पार्टनर की ज़रूरतों को समझें, उसके पीरियड के दिन के बारे में जानें और पीरियड्स के दौरान उसकी खास देखभाल करें। इन दिनों के परे भी हर दिन अपने पार्टनर की देखभाल करना ही सच्चा प्यार है। एक ब्राण्ड के रूप में हमारा मानना है कि आपकी पार्टनर के पीरियड्स के दौरान उसकी ज़रूरतों को समझना और उसकी देखभाल करना, प्यार का अभिन्न हिस्सा है।

शैलजा सिंह, ईसीडी, थिंकस्टर ने कहा, आज के युवा बड़ा बदलाव ला सकते हैं। इस वैलेंटाईन डे के मौके पर, हम अपने क्लाइन्ट परी सैनिटरी पैड (सूद हेल्थकेयर) के साथ मिलकर युवाओं को एक नया बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। रोचक अभियान ‘परी प्यार का पीरियड’ एक अनूठा प्रयास है जो पुरूषांें को अपनी महिला साथी के साथ पीरियड के बारे में खुल कर बातचीत करने के लिए प्रेरित करता है। यह अभियान पुरूषों को प्रोत्साहित करता है कि अपनी पार्टनर के पीरियड्स के दौरान उसकी ज़रूरतों को समझें, उसे सपोर्ट करें और उसे ढेर सारा प्यार दें।

सतबीर सिंह, संस्थापक एवं चीफ़ क्रिएटिव आफिसर, थिंकस्टर ने कहा, सदियों से ऐसा ही होता आया है कि लोग पीरियड्स के बारे में खुलकर बातचीत नहीं करना चाहते। इस विषय पर कोई भी बात दबी आवाज़ में ही की जाती है। हमें पुरूषों को प्रोत्साहित करना होगा कि आगे बढ़कर इस विषय पर बातचीत करें, ताकि इस महत्वपूर्ण विषय पर लोगों के व्यवहार में बदलाव लाया जा सके। प्रिंस जैसे यूथ आइकन इस दिशा में बड़ा बदलाव ला सकते हैं, हमें इस अभियान के लिए बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

एक रिश्ते में देखभाल के इस विचार को बढ़ावा देने के लिए परी ने यूथ आइकन कपल प्रिंस और युविका के साथ हाथ मिलाए हैं। प्रिंस कई रिएल्टी टीवी शोज़ जैसे एमटीवी रोडीज़, स्प्लिट्सविला, नच बलिए और बिग बाॅस 9 के विजेता रहे हैं।

रोचक वीडियो रुप्यार का पीरियड इस जोड़े के बीच के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाता है और बताता है कि कैसे एक जोड़े के बीच पीरियड्स के बारे में बातचीत उनके रिश्ते को मजबूत और बेहतर बनाती है।

इस वीडियो को फाॅलोवर्स से शानदार प्रतिक्रिया मिली है, खासतौर पर वे दोनों के बीच की बातचीत को खूब पसंद कर रहे हैं। परी एक महिला उन्मुख ब्राण्ड है, आधुनिक भातरीय महिला के कई अवतरों को दर्शाना और उनसे जुड़े मुद्दों को रोशनी में लाना इस ब्राण्ड का मुख्य उद्देश्य है। यह वीडियो इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

प्रिंस और युविका के बीच एक खूबसूरत रिश्ता है और उनके साथ काम करते हुए, परी दर्शकों को संदेश दे रहा है कि कैसे प्यार को सिर्फ फूलों और चाॅकलेट के दायरे से बाहर ले जाने की ज़रूरत है, सही मायने में प्यार का अर्थ है कि आप अपने पार्टनर की ज़रूरतों को समझें और उसकी देखभाल करें। तो इस वैलेंटाईन डे के मौके पर एक नया बदलाव लाएं और अपनी पार्टनर को थोड़ा और समझने की कोशिश करें।

   

परी के बारे में

परी एक प्रगतिशील महिला उन्मुख, महिलाओं के स्वास्थ्य एवं हाइजीन से जुड़ा ब्राण्ड है, जो अपने प्रोडक्ट्स के माध्यम से महिालाओं की माहवारी से जुड़ी परेशानियों को हल करने के लिए तत्पर है। हम माहवारी के दौरान हाइजीन को महत्व देकर महिलाओं के लिए स्वास्थ्य एवं वैलनैस को प्राथमिकता देते हैं, साथ ही समाज में माहवारी को लेकर फैली गलत और रूढीवादी अवधारणाओं को दूर करने के लिए कदम उठा रहे हैं।