बजट प्रतिक्रिया : सामान्य रहा बजट : यादव

http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के सी.ए. ऑफिस के श्रीराम यादव सी.ए. ने बताया कि यूनियन बजट 2021 - 2022 लेकर  इस बार बजट सामान्य रहा है। जिसमें निजीकरण को बढ़ावा दिया गया है। इसमें हर वर्ग मजदूर, किसान, व्यापारी आदि को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है। लेकिन आयकर स्लैब में कोई छूट नहीं दी गई है।वह गत वर्ष के समान ही है तथा 75 वर्ष से ऊपर आयु वाले व्यक्ति जिनकी आय केवल पेंशन व ब्याज से उनको रिटर्न भरने से छूट दी गई है। तथा टैक्स ऑडिट की लिमिट 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दी गई है और  छोटे ट्रस्टों की छूट एक करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड कर दी गई है एवं बीमा क्षेत्र में एफडीआई का अंशदान 49% से बढ़ाकर 74% कर दिया गया है। बजट में 2.5 रुपये पेट्रोल पर 4 रुपये डीजल पर कृषि शेष लगा दिया गया है तथा स्टार्टअप व्यवसाय के लिए टैक्स होलीडे 1 साल और बढ़ा  दिया गया है। बजट में बताया गया है कि अगली जनगणना डिजिटल जनगणना होगी।