जयपुर। राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्य राजमार्गों पर हो रही दुर्घटनाओं को कम करने के लिए परिवहन विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों एवं ट्रक, ट्रोले और बस ऑपरेटर्स यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर श्री जैन ने सभी से एक-एक कर दुर्घटनाओं को रोकने के बारे में सुझाव मांगे।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय रखते हुए दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के प्रयास करें। ऎसे दुर्घटना स्थल (ब्लैक स्पॉट), जहां पर बार-बार दुर्घटनाएं हो रही है, उनको सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों की सलाह लेकर अविलंब दुरूस्त करायें। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी राजमार्ग पर बने ढाबों, होटलों का औचक निरीक्षण कर अवैध तरीके से शराब विक्रेताओं पर कड़ी कार्यवाही करें।
बैठक में राजमार्ग पर गति नियंत्रण उपाय, लेन ड्राइविंग की सुनिश्चितता, राजमार्ग पर पेट्रोलिंग-पुलिस एवं एनएचएआई की कार्यप्रणाली, ओवर लोडिंग व ओवर क्राउडिंग पर नियंत्रण, राजमार्ग पर वाहन खड़ा नहीं होने की सुनिश्चितता, सड़क पर सही मार्किग, अवैध कट्स व पशुओं की समस्या का निराकरण, वाहन चालकों की समस्याओं सहित अन्य विषयों पर चर्चा हईु।
इस अवसर पर डीआईजी यातायात डॉ. रवि, अपर परिवहन आयुक्त हरीश कुमार शर्मा, उप परिवहन आयुक्त श्रीमति निधि सिंह सहित एनएचएआई, सार्वजनिक निर्माण विभाग, यातायात पुलिस के अधिकारी, ट्रक एवं बस यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।