अवैध बजरी खनन के मामले गिरफ्तार किया
पुलिस थाना फागी ने दस जनों को किया गिरफ्तार 

शैलेश माथुर

http//daylife.page

सांभरझील (जयपुर ग्रामीण)।  अवैध बजरी खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना फागी ने बजरी से भरे हुये तीन डम्पर तथा बजरी भरने के लिये जा रहे सात खाली डम्परों एवं इस काम में एस्कॉर्ट करने के लिये काम में ली जा रही एक स्कार्पियों को जब्त किया है। 

अवैध बजरी खनन के काम में लगे हुये सुनिल पुत्र रामचन्द्र जाट, थाना फागी, धर्मचन्द पुत्र गोपीलाल मीणा, निवासी मोहम्मद नगर, थाना पीपलू, जिला टोंक, खुशीराम पुत्र दुर्गाराम जाति मीणा, निवासी राजनगर, थाना दूनी, जिला टोंक, रमेश पुत्र राधाकिशन मीणा, निवासी काचोला, थाना इण्डोली, जिला बूंदी, बोदूराम पुत्र माधो गुर्जर, निवासी विमलपुरा थाना फागी, जिला जयपुर, रामकल्याण पुत्र गोपाल गुर्जर, निवासी बनवाडा, थाना पीपलू, जिला टोंक, बजरंग पुत्र बालूराम जाट, निवासी गोपालनगर, थाना फागी, जिला जयपुर,रमेश पुत्र बन्नाराज गुर्जर, निवासी विमलपुरा, थाना फागी, शंकरलाल पुत्र सूजाराम गुर्जर, निवासी विमलपुरा, थाना फागी व नाथूराम पुत्र रामवतार जाट, निवासी दतूली, थाना फागी को पकड़ा है। थानाधिकारी फागी रामधन सांडीवाल ने बताया कि पुलिस टीम में हनुमानसहाय, रामजीलाल, देवीलाल,अनुज कुमार, राहुल व रामफूल शामिल रहे।