जयपुर। लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया की पुलवामा हमले से देश मे जागृति आयी है। पहले देश के युवा वेलेंटाइन डे मनाने में लगे रहते थे लेकिन इस हमले ने देश की तरुणाई को झकजोर दिया। इस घटना की दूसरी बरसी पर देश की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया पर शहीदों को श्रद्धांजलि का स्टेट्स लगा रखा है जो ये प्रमाण हैं कि हमारी तरुणाई केवल भोग विलास में लिप्त होने वाली नहीं है। हम सनातन धर्म को मानने वाले है। हमारे संस्कार इतने कमजोर नहीं है कि हमें पश्चिम की चकाचौंध के आगे कुछ नजर नहीं आये।
भारत माता की जहाँ बात आती है तो सभी हिंदुस्तानी भारत माता के सपूतों एक साथ नजर आते है। यही सच्ची श्रद्धांजलि है लाड़ो के तुलसी छिपा, नंदनी सिंह,कल्पना, सुमन, अंजली, खुशबू, निधि, किशन मालावत, गोविंद, केशव सिंह,ऋषभ सिंह, दिनेश, अखिलराज सिंह, सहित अनेक खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और लाड़ो द्वारा जारी स्वच्छता कार्यक्रम में बापूनगर स्थितबालिका विद्यालय में स्वच्छता का कार्य किया।