श्रीरत्न मोहता को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर सम्मान |
http//daylife.page
सांभरझील। उदयपुर रहने वाले सांभर प्रवासी श्रीरत्न मोहता ने महापुरूषों, सेलिब्रिटी, नेता, अभिनेता व खिलाड़ियों के जन्म की तारीखों से जुड़ी 1, 01, 111 नोटों का संग्रह कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर में अपना नाम दर्ज करवाया है। श्रीरत्न मोहता को यह सम्मान उदयपुर राजघराने के महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह जिन्होंने खुद ने चार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाये है की मौजूदगी में दिया गया। इस मौके पर उनके परिवारजनों, इष्टमित्रों की भी मौजूदगी रही। श्रीरत्न मोहता ने संवाददाता को बताया कि इन नोटों में एक से लेकर दो हजार रूपये का नोट भी शामिल है, जिन्हें संग्रह करने में उन्हें सात साल का वक्त लगा है।