जोबनेर पुलिस ने कुख्यात नकबजन कमलेश को किया गिरफ्तार

पूर्व में नकबजन मूलचन्द, भागचन्द, फूलचन्द व चोरी का सामान खरीदने वाला मदन भी पकडा जा चुका है

पुलिस नकबजन कमलेश जाट को गिरफ्तार कर उससे तफ्तीश कर रही है।

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

http//daylife.page

सांभरझील। जिले में नकबजनी व चोरी की बढ रही घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये एसपी ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी दूदू ज्ञानप्रकाश नवलकिशोर, डिप्टी एसपी सांभर कीर्तिसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी जोबनेर हितेश शर्मा के नेतृत्व में गठित की गयी पुलिस टीम को कमलेश पुत्र श्रवण जाट उम्र-22 साल निवासी कुड़ियों की ढाणी, तन आकोदा, जिला जयपुर को प्रोडक्शन वारण्ट पर गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है। पकड़े गये आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है, जिसमें पुलिस को कई वारदातें खुलने की संभावना है। 

इस मामले में परिवादी अमरचन्द कुमावत की ओर से दिनांक 09 दिसम्बर, 2020 को रिपोर्ट दर्ज कर बताया गया था कि मेरी भन्दे बालाजी परिसर में किराणा होलसेल की दुकान से कीमती सामान यथा बीडी, सिगरेट, काजू, किशमिश, नमकीन, घी, चाय, गुटखा एवं सौन्दर्य प्रसाधन की सामग्री अज्ञात चोर चुरा कर ले गये है, जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 457, 380 में मुकदमा पंजीबद्ध कर लगातार अनुसंधान में जुटी हुयी थी। पकड़ा गया नकबजन कमलेश जाट के खिलाफ थाना दूदू जिला जयपुर व थाना दांतारामगढ, जिला सीकर में अनेक धाराओं में अलग अलग मुकदमें पहले से ही दर्ज है। 

इससे पहले पुलिस ने मूलचन्द पुत्र श्रवण जाट, निवासी कुडियों की ढाणी तन आकोदा, भागचन्द उर्फ लाला पुत्र मोहनलाल मीणा, निवासी मीणों की ढाणी तन देवला थाना मारोठ, जिला नागौर, फूलचन्द उर्फ रामफूल पुत्र लक्ष्मण जाति मीणा, निवास मनोहरपुर, थाना फुलेरा, मदन पुत्र रामू जाट, निवासी ग्राम कुडियों की ढाणी तन आकोदा को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से चोरी किया गया हुआ माल लगभग बरामद किया जा चुका है।