जयपुर। पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सामने से महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण जागरूकता अभियान का आगाज कर निर्भया स्क्वॉड, महिला एवं पुलिस कर्मियों की वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में महिला सुरक्षा से संबंधित पोस्टर का भी विमोचन किया।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सभ्य समाज के लिये जरूरी है कि उसमें रहने वाली महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय, अत्याचार, अपराध एवं शोषण नहीं होना चाहिए। इसके लिए प्रत्येक समाज व सरकार प्रयास करती है। महिलाओं एवं बालिकाओं को कार्यस्थल पर, सार्वजनिक स्थान पर, घर के बाहर आते-जाते समय कई बार असम्मानजनक परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा हर जिले में महिला विरोधी अपराध विशेष अनुसंधान इकाईयाँ भी बनाई गयी है जो अपराधाें पर निगाह रखेगी एवं जाँच करेगी। इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए लोगों में जागरूकता लाना जरूरी है। लोगों में यह जागरूकता हो कि हमें महिलाओं की गरिमा एवं सम्मान की रक्षा करनी है। महिलायें कहीं भी रहें स्वयं को सुरक्षित महसूस करें। इसके लिए यह अभियान शुरू किया गया है। पन्द्रह दिन तक चलने वाले इस अभियान में और भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
निर्भया स्क्वॉड एवं समस्त पुलिस उपायुक्त अपने-अपने क्षेत्रों में इस अभियान को आगे बढायेंगे ताकि अभियान की समाप्ति के बाद एक बेहतर और सकारात्मक नतीजा सामने आ सके।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (द्वितीय) राहुल प्रकाश ने अभियान की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा शुरू किये गये ‘‘आवाज’’ कार्यक्रम के तहत इस अभियान की शुरूआत की गई है इसका उद्देश्य युवाओं को महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना के लिये प्रेरित करना है। यह अभियान आज 01 फरवरी से 15 फरवरी तक चलेगा।
पुलिस उपायुक्त (मेट्रो) ऋचा तोमर के नेतृत्व में वाहन रैली में निर्भया टीम ने स्लोगन लिखी पट्टिकाओं के माध्यम से महिला सुरक्षा से संबंधित जागरूकता का संदेश दिया। यह वाहन रैली कमिश्नरेट से प्रारम्भ होकर चौंमू हाउस सर्किल, स्टेच्यू सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, रामबाग सर्किल, जेडीए सर्किल होती हुई अल्बर्ट हॉल पर विसर्जित हुई।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) अजयपाल लाम्बा, पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) अभिजीत सिंह, (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा, (उत्तर) परिस देशमुख, (क्राईम) दिगंत आनन्द, (मुख्यालय) डॉ0 अमृता दुहन, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय हनुमान प्रसाद, रिजर्व पुलिस लाईन आलोक सिंघल, (पुलिस परामर्श एवं पासपोर्ट) श्रीमती सुनीता मीना एवं नारायणा मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की जोनल क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ0 माला ऎरन सहित पुलिस के अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।