मौन धारण कर सांभर में बापू को दी श्रद्धांजलि

सांभर न्यायालय परिसर में मौन धारण कर बापू को श्रद्धांजलि दी गयी


http//daylife.page

सांभरझील। यहां नवीन अदालत परिसर में अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश मधुसूदन राय, अपर मुख्य एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट उज्जवल कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट गार्गी चौधरी के संयुक्त सानिध्य में वकीलों ने शहीद दिवस के मौके पर महात्मा गांधी को याद करते हुये दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह खंगारोत, महासचिव सुरेश कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव दिव्यरापज वीर गुर्जर, उपाध्यक्ष युगराज माथुर, कोषाध्यक्ष योगेश शुक्ला, अवधेश कुमार पारीक, विजय प्रजापत, गौरव कुमार उपाध्याय, रतनलाल चौधरी, गिरिशचन्द नागु, भागचन्द सांभरिया, उमाशंकर व्यास, लालचन्द कुमावत, तेजपाल प्रजापत, प्रकाश माचीवाल, सुरेन्द्र परिहार, शमीमुलहक, कालूसिंह खंगारोत, शिवराज सिंह राठौड़, लक्ष्मणसिंह खंगारोत, शोहरत अली, अताउल्लाह खान, असरार उस्मानी, राजमोहन चावला, अहसान उल हक, नरेन्द्र कुमार शर्मा, विजय प्रजापत सहित अन्य अधिवक्ताओं ने भी शहीद दिवस पर बापू को याद किया। इसी प्रकार नगर कांग्रेस कार्यालय में पूर्व अध्यक्ष सीपी व्यास व वरिष्ठ नेता बाबू खां अगवान के सानिध्य में बापू के चित्र पर माल्यापर्ण कर शहीद दिवस मनाया गया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन कन्हैयालाल सकरवाल, कालूराम अजमेरा, पूर्व पार्षद नाथूलाल गट़टानी, चन्द्रप्रकाश सैनी, राकेश कश्यप, जितेन्द्र मिश्रा सहित अनेक की मौजूदगी रही।