लेखिका : लता अग्रवाल
चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)
http//daylife.page
कोरोना के टीके के बाद लोगों के मन डर कम हुआ है। लोग अब अपने काम काज पर धिक ध्यान देने लगे है क्योंकि उनके मन में यह विश्वास है कि अगर कुछ हो भी गया तो टीका उपलबध है। लेकिन आमजन अभी और भी सजग है और कोरोना गाइड लाईन की पालना भी कर रहे हैं। कुछ भीड़ भाड़ वाले स्थान ऐसे होते हैं जँहा दूरी बनाये रखना सम्भव नहीं है। दूसरी ओर कुछ लोग इतने लापरवाह हैं कि न तो वे मास्क लगाते हैं और बिना कारण निडर होकर सड़कों पर घूमते रहते हैं। उन्हें न खुद की परवाह है न किसी ओर की।