पीएचईडी कार्मिक काम बीच में छोड़कर दूसरा काम करने चले गये
सांभर के गोला बाजार में गढ्ढे में भरा पानी जिसमें बालिका गिर थी |
शैलेश माथुर
http//daylife.page
सांभरझील। सांभर के गोला बाजार के मुख्य मार्ग पर पेयजल लाइन लीकेज को ढूंढने के लिये करीब बारह रोज पहले खोदे गये गढ्ढे में जिसमें पानी भरा हुआ था आज करीब दस साल की एक बालिका उसमें जा गिरी, जिसे इस गढ्ढे के पास हलवाई की दुकान करने वाले मालिक विष्णु सिंघानिया ने तत्काल ही बाहर निकाला, गनीमत रही बालिका के कोई चोट नहीं लगी।
गौर तलब है कि वाटर वर्क्स डिपार्टमेण्ट के कार्मिकों की ओर से इस गढ्ढे के नीचे से गुजर रही छोटी व बडी पेयजल लाईन में से कौनसी लीकेज है इसकों ढूंढने के लिये फिर से गढ्ढे की खुदाई शुरू की और उससे कुछ ही दूरी पर पानी निकलता हुआ दिखायी भी देने लगा, लेकिन बताया जा रहा है कि छोटा बाजार में सडक के निर्माण के दौरान वहां पर भी कोई लीकेज हो गया तो विभाग के अधिकारी के निर्देश पर इस काम को छोड़कर पहले उस काम को करने के आदेश देने पर कर्मचारी बीच में इस काम को छोड़कर चले गये और इसी दरमियान गढ्ढा पूरा पानी से भर गया और सड़क पर फैल गया, गढ्ढा पानी से लबालब होने की वजह से उस बालिका को पता नहीं चल सका कि यहां पर गढ्ढा है इसी बीच वह गढ्ढे में जा गिरी।