घड़साना में ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक

http//daylife.page

घड़साना। ब्लॉक निष्पादन समिति की माह फरवरी की मासिक बैठक संदीप ककड़ उपजिला कलक्टर घड़साना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घड़साना में आयोजित इस बैठक में संदीप ककड़ उपजिला कलक्टर, आनन्द कुमार बिश्नोई, गुरचरन सिंह, रामकुमार शर्मा, सहित ब्लॉक घड़साना के समस्त उपस्थित रहे। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजिला कलक्टर ने सभी विद्यालयों मे बिजली कनेक्शन, नकारा सामान की नीलामी एवं पट्टे रहित विद्यालयों के पट्टे बनाने की प्रकिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। उपजिला कलक्टर ने सभी पीईईओ को पालनहार योजना से कोई बच्चा वंचित ना रहे ये सुनिश्चित करने को कहा। आनन्द कुमार बिश्नोई घड़साना ने उपस्थित सभी पीईईओ को ब्लॉक की रेंकिंग सुधार का निर्देश देते हुए शाला दर्पण पोर्टल को अपडेट करने, परीक्षा परिणाम उन्यन्न की कार्य योजना 3दिवस मे कार्यालय में जमा करवाने हेतु आदेशित किया तथा अपेक्षित कार्य नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने की चेतावनी दी। 

गुरचरन सिंह द्वारा स्माइल-2 की प्रगति रिपोर्ट बताते हुए कक्षा 1-5 के प्रत्येक छात्र को होमवर्क प्रतिदिन देने के निर्देश दिए। ब्लॉक आरपी रामकुमार शर्मा ने बैठक मे उपस्थित सभी पीईईओ को उजियारी पंचायत घोषित करवाने हेतु यथाशीघ्र सर्वें कर कार्यवाही करने हेतु जानकारी देते हुए सामुदायिक गतिशीलता की विभिन्न योजनाओं पर समयानुसार कार्यवाही करने, एसीआर फॉर्म जमा करवाने संबंधित जानकारी दी। एसडीएम ने अगली बैठक मे समस्त कार्यों की पालना रिपोर्ट सहित उपस्थित होने का निर्देश दिया। बैठक के अंत में आनन्द कुमार ने एसडीएम एवं उपस्थित पीईईओ को धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्त की। बैठक की व्यवस्था स्थानीय प्रधानाचार्य श्रवण राम चौहान ने की।