नव निर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष ओम चौधरी का सम्मान


http//daylife.page

मनोहरपुर/शाहपुरा (जयपुर)। आज पंचायत समिति शाहपुरा सभागार में नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संघ जयपुर ओम प्रकाश चौधरी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 

इस कार्यक्रम के उपलक्ष पर पंचायत समिति शाहपुरा के सहायक विकास अधिकारी राजेश शर्मा मुकेश शर्मा अर्जुन लाल सैनी, सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र जाट ग्राम विकास अधिकारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर कलवानिया कनिष्ठ सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा अनेक सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, ग्राम रोजगार सहायक व अनेक कर्मचारी गण उपस्थित थे।

इसी दौरान अजीज लोहानी ने चौधरी को सांफा बंधवाकर मालाएं पहनाइ व मिठाई खिलाई। इस दौरान मजदूर  नेता अब्दुल अजीज लोहानी ने कहा कि ओम चौधरी जिस भी ग्राम पंचायत में कार्यरत रहते हैं वहां सरकार की मंशा के अनुसार समाज कल्याण के कार्य करते हैं। इनके आम जनता के प्रति स्नेह के कारण ये गरीबों के मसीहा के नाम से भी जाने जाते है।