एडीएम दूदू से हटाकर सुनवाई का क्षेत्राधिकार एडीएम जयपुर को वापस दिया

 प्रदेश सरकार ने सांभर बार एसोसिएशन की एक मांग पूरी की

क्षेत्राधिकार जयपुर एडीएम को दिये जाने से वकीलों ने खुशी जतायी


शैलेश माथुर सांभरझील से 

http//daylife.page

सांभरझील। प्रदेश सरकार की ओर से सांभर उपखण्ड के समस्त राजस्व गांवों के मुकदमात एवं प्रशासनिक कार्यों के निस्तारण के लिये दूदू अपर जिला कलक्टर के अण्डर में दिये गये क्षेत्राधिकार को समाप्त कर पहले की तरह अपर जिला कलक्टर, जयपुर को ही सुनवाई का अधिकार लौटाकर सांभर बार एसोसिएशन की चली रही दो मांगो में से एक को पूरा कर देने से वकीलों में जबरदस्त हर्ष व्याप्त हो गया है, इसके लिये जयपुर जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने सरकार के निर्देश पर क्रमांक-कोर्ट-क्षेत्र-525 दिनांक 01 फरवरी को इस आशय के आदेश भी जारी कर दिये है, इसके बाद वकीलों ने राहत की सांस लेते हुये प्रदेश सरकार का इसके लिये आभार जताया है। न्यायालय परिसर में वकीलों ने अपनी आधी जीत मिलने के बाद भगवान गणपति को मोदक का भोग लगाकर सभी को लड्डू बांटे तथा एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। 

ज्ञातव्य रहे कि प्रदेश सरकार की ओर से सांभर को गौण कर दूदू में एडीएम कोर्ट खोलने व न्यायियक क्षेत्राधिकार को जयपुर से हटाकर दूदू के अण्डर में दिये जाने को लेकर करीब एक माह से धरना प्रदर्शन, रैलियां, हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा था इसके लिये वकीलों के एक शिष्टमण्डल की ओर से राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से मुलाकात कर सांभर में एडीएम कोर्ट खोले जाने व सुनवाई का अधिकार पहले की तरह जयपुर एडीएम को दिये जाने की आवाज बुलंद की थी। अब प्रदेश के सबसे प्राचीन उपखण्ड सांभर में विगत अडतीस साल से एडीएम कोर्ट खुलवाने की मांग के लिये बार एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को न्यायालय परिसर में एक बैठक का आयोजन कर आगामी रणीनीति पर फिर से विचार किया जायेगा। 

वकीलों की एक मांग पूरी होने पर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत, सचिव सुरेश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष युगराज माथुर, संयुक्त सचिव दिव्यराजवीर गुर्जर, कोषाध्यक्ष योगेश शुक्ला, सांस्कृतिक सचिव इलियास बाबू रंगरेज, एडवोकेट अवधेश कुमार पारीक, गिरिशचन्द नागु, झाबरमल चौधरी, शेख शमीमुलहक, नरेन्द्र कुमार शर्मा, कालूसिंह खंगारोत, भागचन्द सांभरिया, विजय प्रजापत, उमाशंकर व्यास, गौरव कुमार उपाध्याय, सुरेन्द्र परिहार, लक्ष्मणसिंह खंगारोत, वीरेन्द्र सिंह शेखावत, शोहरत अली, लालचन्द  कुमावत, तेजपाल कुमावत, नितेश जांगीड, एजाज उल हक, अहसान उल हक सहित अनेक ने इसके लिये हर्ष व्यक्त करते हुये सरकार का धन्यवाद दिया है।

सांभर मे राजस्व मामलों की सुनवाई का क्षेत्राधिकार जयपुर एडीएम को दिये जाने से वकीलों ने खुशी जतायी। फोटो : सांभरझील-01.02.2021