उप तहसील कार्यालय में जाम को लेकर उप तहसीलदार ने ली व्यापारियों की बैठक
जाफ़र लोहानी
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के उप तहसील परिसर में बुधवार को दोपहर 2 बजे उप तहसीलदार महेश ओला की अध्यक्षता में जाम को लेकर व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन किया। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि जाम से निजात पाने के लिए सुबह 10 बजे से 8 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बन्द रहेगा।थानाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि दुकानों के सामने दुकानदार स्वयं का वाहन खड़ा कर देते है एवं उन्ही को देखते हुए खरीददारी करने आने वाले ग्राहक भी अपना वाहन कतार में खड़ा कर देते है जिससे जाम की स्थिति बन जाती है।जिस पर उप तहसीलदार ओला ने उपस्तिथ व्यापारियों से कहा कि व्यापारी अपने वाहन घर पर खड़ा करके आये या सहकारी समिति में अपना वाहन खड़ा करे जिससे जाम की स्थिति से बचा जा सके।
उन्होंने टेम्पू स्टैंड की जगह ठेले लगाए जाने का निर्णय लिया। व्यापारियों में बताया कि लाइब्रेरी,बैंक, कोचिंग सेंटरों के बाहर खड़े वाहनो से भी जाम की स्थित बनी रहती है जिस पर उप तहसीलदार ओला ने बताया कि सभी प्रभारियों की बैठक का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। अशोक व्यास एवं सम्पूर्णानंद शर्मा ने बताया कि टोल बचाने वाले वाहनों से भी जाम की स्थिति बनती है।जिस पर तहसीलदार ने बताया कि उक्त रोड स्टेट हाइवे होने से वाहनो को रोका नही जा सकता है।
इसके लिए टोल प्रबंधक से वार्ता कर समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।बैठक में निर्णय लिया गया कि व्यापार मण्डल की पदाधिकारी एवं प्रसाशनिक अधिकारी, एवं पंचायत की एक टीम सँयुक्त रूप से व्यापारियों से जाम को लेकर समझाइस करेगी।इस दौरान निणर्य लिया गया कि ग्राम पंचायत कस्बे में सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य स्थानों पर कैमरे लगाएगी। महामंत्री शहीद चौहान ने बताया कि बाजार में दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने से जाम की स्थित बनी रहती है। इस दौरान थानाधिकारी अशोक कुमार, एएसआई लक्ष्मण सिंह, महावीर सैनी,एडवोकेट अशोक कुमार व्यास,कृष्ण कुमार वर्मा, रामकुंवार यादव, मौजूद रहे।