पांच मंदिरों से चोरी की वारदात का 12 घण्टे में पर्दाफाश

पूजा करने के बहाने मंदिरों में घुसता था चोर, पुलिस ने किया माल सहित गिरफ्तार

शैलेश माथुर

http//daylife.page

सांभरझील ग्रामीण। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा के निर्देशानुसार सम्बन्धी सम्बन्धी अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना नरायना की टीम को मंदिरों में चोरी करने वाले एक मुलजिम को माल सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक दूदू ज्ञानप्रकाश नवल ने बताया कि थाना नरायना पर दिनांक 4 मार्च 2021 को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 3 मार्च को ग्राम आदरवा के शिव मंदिर की एक पीतल की झालर व एक पीतल का गौमुख, बालाजी मंदिर के एक पीतल का घण्टा, देवजी के मंदिर की एक पीतल की झालर तथा ग्राम मरवा के ठाकुरजी के मंदिर की एक पीतल की झालर व देवजी के मंदिर की एक पीतल की झालर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुयी थी। 

थानाधिकारी रघुवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि अनुसंधान के दौरान गठित टीम द्वारा 12 घण्टे में ही चोरी की वारदात को ट्रेस आउट कर संदिग्ध मुलजिम गजेन्द्र सिंह पुत्र रामसिंह जाति राजपूत उम्र-48 साल, निवासी पांचोता, थाना नावा शहर, जिला नागौर से पूछताछ में वारदात को अंजाम देना कबूलने पर गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से चुराया गया सम्पूर्ण माल बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना नावां में पहले से ही दो आपराधिक मामले दर्ज है। एडिशनल एसपी दूदू ज्ञानप्रकाश नवल, डिप्टी विजय सेहरा के सुपरविजन में मिली सफलता के बाद एसपी ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा की ओर से गठित टीम की प्रशंसा करते हुये उन्हें पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की है। 

मंदिरों में की गयी चोरी के माल सहित पुलिस ने मुलजिम को गिरफ्तार कर इसका पर्दाफाश किया