सांभर पुस्तकालय में भाजपाईयों को किया सम्बोधित
सांभर पुस्तकालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक निर्मल कुमावत |
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
http//daylife.page
सांभरझील। फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने बजट घोषणा में सांभा को पूरी तरह से गौण कर दिये जाने से क्षेत्रवासियों के हाथ केवल मायूसी ही लगी है। सांभर में पर्यटन के अनेक स्थल है, लेकिन इसको लेकर जिस प्रकार से बजट घोषणा में व्यवस्था को लागू किया है उससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को सरकार की ओर से कोई सीधे तौर पर सुविधा का लाभ मिलने वाला नहीं है।
सांभर के कटला बाजार स्थित उम्मेद टाउन हॉल में भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित करते उन्होंने यह भी कहा कि उपखण्ड मुख्यालय सांभर जो कि पहले से एडीएम कोर्ट खोले जाने के लिये रिजर्व रखता है को गौण कर इससे होने वाले लाभों से क्षेत्रवासियों को पूरी तरह से वंचित कर दिया है। बार एसोसिएशन के एक माह तक चले लम्बे संघर्ष के बाद सरकार के कानों पर जूं रैंगी और सांभर के न्यायिक क्षेत्राधिकार को दूदू के अधिकार क्षेत्र से हटाकर वापस जयपुर एडीएम के अण्डर में लाने में सफल रहे। विधायक निर्मल कुमावत ने सरकार पर तीखे प्रहार करते हुये सांभर पंचायत समिति के क्षेत्राधिकार को घटा कर इसके वजूद को ही कम कर दिया है। क्षेत्र की नगरपालिकाओं के हालात ये हो गये है कि यहां पर बार बार ईओ को बदला जा रहा है, कभी ट्रांसफर हो रहे है तो कभी निरस्त हो रहे है, समझ नहीं आ रहा है कि सरकार किस प्रकार की कार्यप्रणाली स्थापित करना चाहती है।
गर्मी का मौसम अभी शुरू भी नहीं हुआ है उससे पहले ही क्षेत्र में पेयजल सप्लाई इस कदर बिगड़ गयी है कि समझ में नहीं आ रहा है कि आने वाले समय में लोगों को ठीक से पीने का पानी भी मिलेगा या नहीं। हर रोज कहीं पर पेयजल लाईन टूट रही हे तो कहीं पर विभाग का सिस्टम फैल हो रहा है, नियमित सप्लाई अब माह में औसतन दस दिन के करीब रह गयी है, यह खेल और आगे नहीं चलने दिया जायेगा। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद् सदस्य हदय सुमन पारीक ने भाजपा के इतिहास को लेकर विस्तृत रोशनी डाली। प्रशिक्षण शिविर में भाजपा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र डांगरा, पार्षद एडवोकेट विजय प्रजापत व अनिल कुमार गट्टानी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में अनेक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।