सांभर में बुजुर्गों ने भयमुक्त होकर लगवाया का कोरोना का टीका

सीएचसी में टीका को रखने के खास इंतजाम

सांभर सीएचसी में अठावन बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगा


सांभर से शैलेश माथुर
http//daylife.page

सांभरझील। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना का टीका लगवाने में सबसे अधिक साठ साल के पार  बुजुर्गो में अच्छा खास उत्साह देखा गया। इन सभी ने भयमुक्त होकर कोरोना का टीका लगवाने में दिलचस्पी दिखायी। प्रथम दिन ऐसे कुल 58 लोगों को टीका लगाया गया, वहीं 45 से अधिक लेकिन साठ साल से कम उम्र के महज 4 लोग ही टीका लगवाने के लिये आये। 

सीएचसी प्रभारी डॉक्टर महेश वर्मा से बात करने पर उन्होंने इस बारे में बताया कि कोविड का टीका अस्पताल में पूरी सुरक्षा व सावधानी के साथ गया है, मांग के आधार पर ब्लॉक स्तर से अस्पताल प्रशासन को आगे और टीके उपलब्ध करवाये जायेंगे, उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाईडलाईन के अनुसार पैंतालीस साल से ऊपर लेकिर पचास की उम्र के ऐसे लोग जो किसी न किसी बीमारी से पीडित है, उनको अपना स्वास्थ्य जांच सम्बन्धी दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है ताकि उनका भी टीकाकरण सुरक्षित तरीके से किया जा सके। अस्पताल प्रशासन की ओर से टीका लगाये जाने की प्रक्रिया के तहत 24 स्वाथ्यकर्मियों को कोरोना की पहली डोज दी जा चुकी है तथा आज 10 स्वाथ्यकर्मियों को कोविड का दूसरा टीका लगाया गया। 

लोगों के भ्रम व जागरूकता पैदा करने के लिये आशा सहयोगनियों, स्वास्य मित्रों की टीम इस कार्य के लिये सतत प्रयास कर रही है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि टीकाकरण के लिये सांभर, फुलेरा, जोबनेर, किशनगढ रेनवाल, हिंगोनिया व करणसर स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। कोई भी आमजन कोविड एप रजिस्टर फॉर वैक्सीनेशन लिंक में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है, यह एक सरल प्रकिया है।