इकराम कुरैशी संगठन मंत्री |
http//daylife.page
जयपुर। हाजी कॉलोनी विकास समिति की ओर से कॉलोनी में एक मीटिंग रखी उस मीटिंग में हाजी कॉलोनी विकास समिति और कॉलोनीवासियों ने किशनपोल विधायक अमीन कागजी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। यह जानकारी इकराम कुरैशी संगठन मंत्री हाजी कॉलोनी विकास समिति ने विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि विधायक कागज़ी ने कई वर्षों से सीकर हाउस में भू-माफियाओं ने जहाँ अतिक्रमण कर रखा था उस जगह को भू-माफियाओं से मुक्त कराया और सभी क्षेत्रवासियों के लिए वहां सामूहिक विवाह स्थल बनाकर देने का आश्वासन भी दिया। विधायक अमीन खान के इस कार्य की सभी निवासियों सराहना की।