नशीली दवाईयाँ बेचने वाला मुख्य सरगना गिरफ्तार

जाफ़र लोहानी

http//daylife.page

शाहपुरा/मनोहरपुर। शाहपुरा- जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा द्वारा जिले मे संचालित वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सम्पत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं वारदातों के खुलासे व अवैध नशीली दवाईयाँ तथा विभिन्न श्रेणी की प्रतिबंधित दवाओ की बडी खेप दिंनाक 13/3/2021 को जप्त की गई डीएसटी टीम को मिली सुचना के अनुसार शाहपुरा कस्बे मे जयपुर तिराहे के पास अवैध माधक  दवाओं तथा अन्य प्रतिबंधित दवाओं का भण्डारण किया जा रहा है तथा इन दवाओं को चोरी छिपे बाजारों मे बेचा जा रहा है जिससे लोंगो को नशा का शिकार बनाया जा रहा है। 

मुखबिर की आम सुचनाओं को मध्य नजर रखते हुए प्रभारी डीएसटी मय डीएसटी टीम तथा शाहपुरा थानाअधिकारी विजेन्द्र सिंह व मय टीम औषधि नियंत्रण अधिकारी टीम द्वारा सयुंक्त कार्यवाही करते हुये थाना ईलाके के कस्बा शाहपुरा मे जयपुर तिराहे के पास बने एक मकान के कमरे विभिन्न ब्रांड के कैप्सूल 686 व टेबलेट बरामद हुये तथा विभिन्न श्रेणी की प्रतिबंधित दवाइयों के करीब 25000 से अधिक कैप्सूल व टैबलेट्स का जखीरा बरामद हुआ। 

जिस पर पृथक से औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा जप्त की गई कारवाई कि  गई  नशीली दवाओं को जप्त एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया तथा अन्य प्रतिबंधित तथा बिना लाईसेन्स दवाओं को अवैध को अवैध नियंत्रण विभाग द्वारा जप्त किया गया इन दवाओं मे शक्तिवर्धक, दवाई, दर्द निवारक दवाएं तथा गर्भपात  मे प्रयुक्त होने वाली दवाईयाँ भी शामिल थी। उक्त कारोबार का मूल्य सरगना संजीव कुमार शर्मा मौके से फरार हो गया था तथा फरार अभियुक्त की तलाश हेतु टीम गठित की गई तब जाकर संजीव कुमार शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 44 वर्ष निवासी शिव कॉलोनी शाहपुरा को दिंनाक 14/3/2021 को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पैश किया गया अभियुक्त दवाईयाँ कहा से लाता था इस संबंध अभी गहनता सै अनुसंधान जारी है।