http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सरपंच नयाबास के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष ओम चौधरी व ग्राम विकास अधिकारी फूलचंद रेवाड़ का किया सम्मान। ग्राम पंचायत नयाबास मुख्यालय पर सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर प्रसाद जाट वह पंचायत समिति सदस्य शाहपुरा प्रतिनिधि व समाज सेवी नेमसिंह सेपट पूर्व एन एस यू आई जिला महासचिव के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संघ राजस्थान ओम चौधरी व ग्राम विकास अधिकारी श्रीमान फूलचंद रेवाड़ का नयाबास में साफा पहना कर सम्मान किया गया।
जानकारी रहे ओम चौधरी को हाल ही में पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संगठन राजस्थान में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया है। निर्वाचित होने के उपलक्ष पर प्रदेश उपाध्यक्ष का सम्मान किया गया। इस अवसर पर रामेश्वर जाट, अशोक घोसलिया, रामनिवास सेपट,प्रभात घोसलिया, मुरलीधर घोसलिया, मुकेश कुड़ी, ओमप्रकाश कुड़ी युवा मंडल अध्यक्ष नयाबास,संवार कपूरिया ईमित्र नयाबास, काना राम जाट, जय राम कपूरिया व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।