गोपाल किरन संस्था द्वारा सेमीनार एवं महिला सम्मान कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत सेमीनार एवं महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन



http//daylife.page

ग्वालियर। गोपाल किरन समाजसेवी संस्था, ग्वालियर द्वारा पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत सेमीनार एवं महिला सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कम्पू रोड, सेंट्रल बैक के ऊपर लश्कर ग्वालियर में किया गया । इस  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता शाक्य, डिवीजनल कमांडेन्ट  होम गार्ड, ग्वालियर एवं चम्बल सभाग, ग्वालियर, अध्यक्षता श्रीमती अलका श्रीवास्तव,अध्यक्ष,लक्षमी बाई महिला सहकारी बैंक लश्कर ग्वालियर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप मैं सिस्टर  रम्या प्राचार्य, कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, लश्कर,श्रीमती ममता केलशिया, प्राचार्य ,शासकीय पटेल उच्चतर विद्यालय,डॉ. वीना प्रधान, रूची राय ठाकुर रही। अन्य विशिट मैं  सुनीता गौतम,सुभ्रा घोष,पदमजा शंकर,जहाँआरा रही। प्रारंभ में अतिथियो का स्वागत श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, युवराज खरे, गोपाल सिंह, जहाँआरा, आशा गौतम  आदि ने किया। स्वागत के पश्चात संस्था  एवं प्रोग्राम के उद्देश्य पर प्रकाश  श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने डालते हुआ उनकी भूमिका और चुनौतियों को रेखांकित किया। अतिथियो ने महिलाओ को आगे आने के लिए प्रेरणा देते हुए उनके हित मैं बनाये कानून ओर योजना से जुड़कर लाभ लेने पर बल देते हुए उनको हिम्मत हौसला को बनाये रखने पर भी जोर दिया ।   


इस कार्यक्रम में प्रमुख महिलाओं को सम्मानित किया जिसमें सिस्टररम्या प्रिंसिपल, कार्मेल, कॉन्वेंट स्कूल, पदमजा शंकर, अलका श्रीवास्तव बेकिंग, संगीता शाक्य, बेहतर प्रशासन सेवा के लिए रिंकू शर्मा, परिवहन विभाग, ग्वालियर, सुनीता गौतम समाजसेवा ओर बहुजन वर्ग के कार्यो को प्रोत्साहित करने के लिए, श्रीमती सुनीलम चतुर्वेदी, विमलाऑगस्टिन, जहाँआरा (मीडिया) डॉ.श्रीमती मधु लक्ष्मी शर्मा, विभागाध्यक्ष, शा. के आर जी महाविद्यालय, ग्वालियर), ज्योति दौहरे (सब इंजीनियर को साहित्यम में मीनफ खान (आशा कार्यकर्ता स्वास्थ सेवाओं ), श्रीमती अनीता बनर्जी (आंगनबाड़ी सहायिका), श्रीमती नारायणी निगम,मंजू मसोरिया, श्रीमती ओमवती खरे, डॉ. राजकुमारी (अधीक्षिका छात्रवास), श्रीमती अनीता छावई ( एडवोकेट भोपाल), विनीता श्रीवास्तव,बबीता कुशवाह, सीमा शर्मा, नीतू सिंह गुप्ता, नम्रता सक्सेना, राजबाला शर्मा, डॉ. दुर्गावती,मीनाक्षी भसीन, शशि किरन, प्रियंका सिंह, आशा गौतम, एडवोकेट सामाजिक कार्यकर्ता, आरती अग्रवाल, श्रीमती मीना सिंह (बीएसी अम्बाह), सोम जैन, वर्षा पंडित, रूपरेखा पंडा, एडवोकेट, अर्चना सगर डाँ. रश्मि चौधरी, (के.आर.जी.कालेज,ग्वालियर), मीनाक्षी गोयल, शुभ्रा घोष, सुनीता, रामकली सरला दास, मीनाशर्मा, मालनी कारखेडकर, रजनी मीना, निशा श्रीवास को दिया गया।