http//daylife.page
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में चल रही वैक्सीन ड्राइव में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। श्रीमती भूपेश के साथ ही एक अन्य महिला विधायक श्रीमती मीना कंवर और 4 पुरुष विधायकों महादेव सिंह, राजेंद्र पारीक, पदमा राम और विट्ठल शंकर अवस्थी ने भी वैक्सीन लगवाई है।
वैक्सीनेशन का अभियान 8 मार्च से शुरू हुआ और आगामी 18 मार्च तक चलेगा। इस अभियान में 45 वर्ष से अधिक उम्र के विधायकों को टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण अभियान के प्रमुख डॉ. संजीव माथुर ने बताया कि 3 दिन में अब तक कुल 56 विधायकों को टीका लगाया गया है।