शैलेश माथुर की रिपोर्ट
http//daylife.page
सांभरझील ग्रामीण। पुलिस अधीक्षक, जिला ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा द्वारा इनामी अपराधियों एवं मुकदमों में वांछित चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये ऑपरेशन धरपकड के तहत थानाधिकारी कैलाशचन्द के नेतृत्व में गठित की गयी टीम की ओर से एक ऐसे स्थायी वारण्टी को पकड़ने में सफलता मिली है जो वर्ष 1983 से यानी घटना के बाद से खुद का घर छोड़कर फरार चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया स्थायी वारण्टी हीरालाल पुत्र हनुमान जाति रैगर, उम्र-61 साल, निवासी देवा का बास, थाना रेनवाल, जिला जयपुर का रहने वाला है और बाबाजी का वेश बनाकर घूम रहा था, जिसकी मुखबिर से पुख्ता जानकारी मिलने पर गहनता से जांच कर उसे गिरफ्तार किया गया।