जाफ़र खान लोहानी
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के शिव कॉलोनी में नवीन आंगनबाडी केंद्र का लोकार्पण विधायक आलोक बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य व सरपंच सुनीता प्रजापति की अध्यक्षता तथा उपखण्ड अधिकारी मनमोहन मीणा, उप तहसीलदार महेश ओला व सीडीपीओ लवलिन शर्मा व राजेश शर्मा सहायक विकास अधिकारी के विशिष्ठ आतीथ्य में किया गया। मंच संचालन अविनाश लाटा ने किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक आलोक बेनीवाल का 21 किलो की माला को पहनाकर व सांफ़ा बंधवाकर स्वागत सम्मान किया। इसी प्रकार सरपंच प्रतिनिधि श्याम सुंदर प्रजापति व उपसरपंच प्रतिनिधि कैलाश बेनीवाल ने भी विधायक आलोक बेनीवाल का माला व साफा से स्वागत सम्मन किया। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने महिला बाल विकास अधिकारी लवलिंन शर्मा को शॉल ओढ़ाकर कर सम्मान किया।
सरपंच प्रतिनिधि शंकर प्रजापति ने गांव की विभिन्न समस्या शिव कॉलोनी मुरली धाम में बड़ी पानी टंकी निर्माण,यहां जमीन उपलब्ध है उस पर सार्वजनिक पार्क का निर्माण, नेशनल हाईवे के पास सर्विस रोड बंद पड़ी उसको सही करवाने की मांग,कचरा निस्तारण केंद्र के लिए जमीन आवंटन,बिट्यावाली व मोहनपुरिया ढाणी के लिए थ्री फेस बोरिंग, बिट्यावाली ढाणी से शिव कॉलोनी होते हुए अंबेडकर नगर तिराहा तक रोड का निर्माण, शिव कॉलोनी प्राथमिक स्कूल जो रेगर बस्ती में मर्ज हो गया है उसकी जगह महिला महाविद्यालय बनवाना, कॉलोनी वाले कॉलोनी का काट चले गए।
वहां आबादी बस गई अब इन्हें सरकारी आबादी में दर्ज करवाना, माधोवेणी नदी के पास सार्वजनिक शमशान भूमि को श्मशान घाट के नाम करवाना, इस कार्यक्रम स्थल के पास एससी एसटी ओबीसी व मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है अतः इस भूमि पर सार्वजनिक पार्क व सामुदायिक भवन बनवाना ,सामुदायिक भवन अंबेडकर नगर तकिया के 1 स्वीकृत किए जाने की मांग से विधायक आलोक बेनीवाल को रूबरू करवाया। जिसको जल्द ही विधायक आलोक बेनीवाल ने इन समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन दिया और सरपंच को जमीन चिन्हित कर आवश्यक कागज तैयार कर अवगत करने पर समुदायिक भवन का निर्माण जल्द ही करने की बात कही।
इस दौरान सम्पूर्णानान्द शर्मा ने टोल प्लाजा की विभिन्न समस्याओं को लेकर उपखण्ड अधिकारी मनमोहन मीणा को ज्ञापन सौंपा। विधायक आलोक बेनीवाल ने मुख्यमंत्री की प्रत्येक योजनाओ की सराहना करते हुए मुख्य समस्या पेयजल की समस्याओं को दूर करने व जनता को राहत देने पर आभार व्यक्त किया।
इस दौरान पूर्व उपसरपंच धर्मवीर असवाल,उप सरपंच पूजा कुलदीप, समाजसेवी सम्पूर्णानन्द शर्मा, मोहन सन्तका,किशन लाल जाट ग्राम विकास अधिकारी, बाबू हसमुख, महेश कुमावत, मोहनलाल शर्मा, शंकर लाल प्रजापत ,नाथू लाल प्रजापत, महेश भारद्वाज, सुनीलाल ,रशीद खान, जाफर पठान, सुरेश असवाल, महेंद्र गुर्जर, नवल बुटोल,अशोक व्यास,अविनाश लाटा मंच संचालन,संपूर्ण शर्मा, मूलचंद प्रभु दयाल प्रजापत, वार्ड पंच विमला देवी,बी.एस.बेनीवाल, महेश असवाल,राकेश असवाल,श्यामसुंदर प्रजापत, विधि चंद प्रजापत मुकेश मीणा राकेश सुवालक्या, मुकेश गढ़वाल, कैलाश बेनीवाल,प्रभु दयाल प्रजापत,श्योराम जाट, पूरण शर्मा, रामस्वरूप बंदरवाल,अजय असवाल, रामधन कुलदीप, पीसी सैनी, रामजी लाल चौधरी आदि मौजूद रहे।