जाफर लोहानी
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा पुलिस ने चोरी करने व चोरी का माल बेचने वाले तीन व चोरी का माल खरीदने के मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा द्वारा संचालित वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम वारदातों के खुलासे के विशेष अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली रामकुमार कस्वा एवं शाहपुरा वृताधिकारी वृत शाहपुरा शिप्रा राजावत के निर्देशन में थानाधिकारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने जयपुर तिराया से चीनी से भरे हुए ट्रेलर को चुराने व उसमे भरी हुई चीनी को बेचने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी किया गया चीनी के कट्टो को बरामद किया गया।
चोरी किये गये 820 कट्टे चीनी व चोरी को अंजाम देने वाले 3 जने गिरफ्तार भी किये गए। चुराए गए चीनी के कट्टो को अलग अलग जगहों पर चोरो द्वारा बेच दिया गया था जिनको पुलिस ने बरामद कर लिया है। घटना के 24 घंटे के अंदर चोरी किया गया ट्रेलर व 820 चीनी के कट्टे और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त गिरफ्तार को गिरफ्तार कर पुलिस ने सराहनीय कार्य किया हैं! अनेक प्रकरणों में तत्काल गई करने पर रामकुमार कस्बा को एसपी ने किया था सम्मानित। वर्ष में शानदार प्रदर्शन करने पर अधिकारियों को सम्मानित करने पर थाना व ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई थी,एक बार फिर से पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई।
उल्लेखनीय है कि 14 मार्च को प्रकरण दर्ज हुआ था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली रामकुमार कस्वां ने बताया 13 मार्च शाम को परिवादी के ट्रेलर को जिसमें चीनी के 820 कट्टे भरे हुए थे चालक जयपुर की राह पर खड़ा करके किसी काम से चला गया परिवादी ने कुछ समय पश्चात आकर देखा तो गाड़ी नहीं मिली। जिस पर परिवादी ने आसपास में गाड़ी की काफी तलाश की लेकिन गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिला। जिस पर परिवादी ने उपस्थित थाना होकर अपने ट्रेलर को चीनी सहित चोरी होने की रिपोर्ट दी। जिस पर थाना ने आजा पर अभियोग पंजी बंद किया गया पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा में चोरी किए गए वाहन की तलाश जिला पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपुतली रामकुमार कस्वा, व्रताधिकारी शाहपुरा शिप्रा राजावत के निर्देशन में टीम गठित की गई।
टीम गठित द्वारा सूचना संकलन एवं तकनीकी संसाधनों से प्राप्त इनपुट का विश्लेषण कर मुकदमा के चोरी किए गए। ट्रेलर नंबर आरजे 52 जीबी 2964 को इलाका थाना खाटूश्यामजी जिला सीकर से आरोपी दिनेश कुमार पुत्र प्रभात राम जाति गुर्जर उम्र 24 वर्ष निवासी नया कुआ की ढाणी तथा छापुडा थाना शाहपुरा जिला जयपुर के कब्जे से जप्त कर मुलजिम को गिरफ्तार किया गया। ट्रेलर में से चीनी के बेचे हुए कट्टो को चीनी खरीदने वाले अभियुक्त गण रमेश चंद पुत्र नाथूराम जाती मीणा उम्र 22 साल निवासी रतन कानपुर थाना सामोद जिला जयपुर (2) दामोदर शर्मा उर्फ मुन्ना पुत्र ओमप्रकाश जाति ब्राह्मण उम्र 21 साल निवासी धोरा की ढाणी जाटावाली थाना सामोद जिला जयपुर के कब्जे से बरामद कर मुलजिम से अनुसंधान किया जा रहा है पुलिस टीम द्वारा घटना के दिन ही त्वरित कार्रवाई करने के कारण खुलासा करने में सहायता मिली है।