http//daylife.page
मुम्बई। ‘’सारे कलाकार एक बड़े परिवार की तरह हैं’’ यह कहना है सोनी सब के ‘जीजाजी छत पर कोई है’ के अनूप उपाध्याय उर्फ जल्दीराम का कहना है :
‘जीजाजी छत पर कोई है’ सीरीज के साथ सोनी सब पर वापसी करते हुए कैसा महसूस हो रहा है?
इस शो में वापसी करते हुए बहुत अच्छाय लग रहा है। ‘जीजाजी छत पर हैं’ एक कमालें का शो था और दर्शकों को काफी पसंद भी आया था। अब यह शो दर्शकों की मांग पर वापस लौटा है और बतौर कलाकार यह एक शानदार अनुभव है। इस शो को वापस लाने के लिये मैं सोनी सब का शुक्रगुजार हूं। पूरी टीम के साथ दोबारा काम करने की खुशी हो रही है। शो में मिस्ट्री का टि्वस्टद डाला गया है। दर्शकों के सामने वैसी ही कॉमेडी की सजावट के साथ नई कहानी पेश करते हुए काफी अच्छाम लग रहा है।
अपने किरदार के बारे में कुछ बतायें?
मैं जल्दीराम का किरदार निभा रहा हूं, जिसकी पंजाबी बाग में मिठाई की दुकान है। हम एक बहुत बड़ी-सी हवेली में रहते हैं, लेकिन इस हवेली को लेकर जिंदल परिवार के साथ कुछ विवाद चल रहा है। यह जिंदल परिवार हमारे ऊपर वाले फ्लोर पर रहता है। हम बचपन के दोस्ति हैं और इस हवेली के मालिकाना हक के लिये कोर्ट में हमारी कानूनी लड़ाई चल रही है। जल्दी राम और नन्हेह के बीच का रिश्ताल कभी नरम तो कभी गरम वाला है। इस शो में परिवार के लोगों के बीच आम नोंकझोंक चलती रहती है। दोनों ही परिवार अपने आस-पास रह रहे लोगों से झगड़ता रहता है। अपनी बेटी के साथ मेरा बड़ा ही प्याररा रिश्ताश है और मैं अपनी पत्नीा को भी बहुत चाहता हूं। जल्दी।राम और नन्हेे की इस लड़ाई की सबसे अच्छी बात यह है कि यह अपनी-सी लगती है, जैसा कि हम अपने आस-पास भी देखते हैं।
इस नई कहानी और जोनर के बारे में आपका क्याा कहना है- कॉमेडी के साथ मिस्ट्री का यह मेल आपको कैसा लगा?
यहल काफी दिलचस्पा कॉन्सेमप्टक है। कहानी में कॉमेडी के साथ मिस्ट्री की चाशनी घोल दी गयी है। मिस्ट्री के मेल से यह कहानी पहले से भी ज्या दा रोमांचक हो गयी है। दर्शक इस शो को उत्सुंकता से देखेंगे और उन्हेंी अगले एपिसोड्स का इंतजार रहेगा। बीच-बीच में गुदागुदा देने वाले भी कई पल आते रहते हैं। इसलिये मुझे लगता है दो जोनर का यह मेल काफी अच्छाॉ है। इस कहानी में कॉमेडी और मिस्ट्रीआ की यह जुगलबंदी दर्शकों को हंसायेगी भी और उनके मन में सस्पेहन्सस को द्वंद्व भी चलता रहेगा। ‘जीजाजी छत पर कोई है’ हमारे दर्शकों के लिये कॉमेडी का एक तोहफा है।
अपने को-स्टानर्स के साथ दोबारा काम करते हुए कैसा लग रहा है ? साथ ही नये कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव कैसा है?
मैंने पहले भी हिबा नवाब, सोमा राठौर और फिरोज़ के साथ काम किया है। वैसे सोनी सब के कई शोज़ में मैंने जीतू शिवहरे और सुचेता खन्नाम के साथ भी काम किया है। सोनी सब तो एक बड़े परिवार की तरह है, जिसने हम सबको जोड़कर रखा है।
अपने फैन्स से कुछ कहना चाहेंगे?
अपने सभी फैन्सै और प्याकरे-प्या रे दर्शकों से मेरी गुजारिश है कि ‘जीजाजी छत पर कोई है’ देखते रहें। हम आपके लिये लेकर आये हैं कॉमेडी और मिस्ट्री का एक अनूठा मेल। जैसे-जैसे यह शो आगे बढ़ेगा इसमें काफी सारे ट्विस्ट् आयेंगे और दर्शकों के सामने कई रहस्योंअ से परदा उठेगा। तो फिर चैन से बैठ जाइये और कॉमेडी से भरपूर सफर का मजा लीजिये।