चित्रगुप्त मंदिर परिसर में शिवालय का निर्माण करवाया
 
चित्रगुप्त मंदिर परिसर में बनाये गये शिवालय में पूजा अर्चना की गई 

शैलेश माथुर 

http//daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। यहां सांभर-नावा मार्ग पर भगवान चित्रगुप्त मन्दिर परिसर में कायस्थ समाज के युवा सदस्य अखिलेश माथुर की ओर से निर्मित करवाये गये विशाल शिव मन्दिर में बुधवार को सुबह विधिवत शिव लिंग सहित अन्य भगवान की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा करवाने के बाद उसे समाज के सुपुर्द कर दिया गया। स्थानीय पण्डितों की सानिध्य में हुयी पूजा अर्चना में भामाशाह अखिलेश माथुर व उनकी पत्नी पुष्पादेवी माथुर ने हवन में आहुतियां दी। इस मौके पर कायस्थ समाज की ओर से उनका इस पुनीत कार्य के लिये उनका आदर किया गया। इस धार्मिक आयोजन के दौरान समाज के अध्यक्ष शरद कुमार, सचिव महेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष युगराज माथुर, गोविन्दसहाय सहित समाज की अनेक महिलाओं ने भी भाग लिया।