घड़साना में अहिंसा यात्रा एवं मौन कार्यक्रम

http//daylife.page

घड़साना। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 जयन्ती से सम्बंधित कार्यक्रमों के क्रम में संदीप काकड़, उपखण्ड अधिकारी घड़साना के नेतृत्व में सरदार भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव जी के शहीद दिवस पर अहिंसा यात्रा एवं मौन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अहिंसा यात्रा उपखण्ड कार्यालय घड़साना से सांय 6ः00 बजे रवाना होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए वापिस उपखण्ड कार्यालय में आकर मौन कार्यक्रम आयोजित कर विसर्जित हुई। 

अहिंसा यात्रा में सरकारी कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारीगण, कस्बे के गणमान्य व्यक्ति तथा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाईड के स्थानीय संघ शामिल हुए। अहिंसा यात्रा में तहसीलदार घड़साना दानाराम लूणा, विकास अधिकारी यशपाल असीजा, अति. ब्लाॅक मुख्य शिक्षा अधिकारी गुरचरणसिंह संधू, डा. राजेश गौड़, सन्दर्भ व्यक्ति रामकुमार शर्मा, स्काउट संघ सचिव जगदीश रोलण, सरपंच ग्राम पंचायत 3 एसटीआर सन्दीप ढिल्लो, सरपंच ग्राम पंचायत 24 एएस-सी मोटनदास नायक, अरायजनवीस संघ अध्यक्ष जीतसिंह भट्टी आदि ने भाग लिया।