http//daylife.page
जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने राजसमंद जिले में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने रविवार को जिले के स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ में बनास अंचल शुद्वि अभियान आयोजित बनास गंगा भागीरथ समारोह में कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने आयोजकों का आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर सांसद दिया कुमारी, विधायक मावली, धर्म नारायण जोशी, सभापति नगर परिषद अशोक टांक, डॉ. चिन्मय पाण्डय शांति कुंज हरिद्वार, घनश्याम पालीवाल, दिनेश श्रीमाली मौजूद थे।
इसके साथ ही डॉ. जोशी ने सुन्दरचा में पालीवाल समाज के तीन दिवसीय खेलकुद प्रतियोगिता में शिरकत की। इस अवसर पर कार्यक्रम में राजसमन्द नगर परिषद के सभापति अशोक टांक अन्य लोग मौजूद थे। विधानसभा अध्यक्ष ने एकलव्य छात्रावास पहुंच भील समाज के लोगों से मुलाकात भी की।