अवैध बजरी खनन के मामले में दो गिरफ्तार

शैलेश माथुर

http//daylife.page

सांभरझील ग्रामीण। ऑपेरशन एस्कोर्ट अभियान के तहत पुलिस थाना फागी की ओर से अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करते हुये खेडापति बालाजी से एक अवैध बजरी खनन व परिवहन करते हुये एक ट्रेक्टर मय ट्रॉली व रेनवाल मांझी से एक बिना नम्बर की ट्रेक्टर ट्रॉली को जप्त किया जाकर मौके पर राजेन्द्र पुत्र शंकरलाल गुर्जर, कोलाशपुरा, थान इन्द्रगढ, जिला बूंदी व रामावतार पुत्र प्रभु जाति कीर, निवासी खंडुज थाना फागी को गिरफ्तार किया गया है।