भीलवाड़ा। लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि 24 से 26 मार्च तक हनुमानगढ़ में आयोजित राज्यस्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने के टीम कोच विजय बाबेल के नेतृत्व में आज रवाना हुई बॉल बैडमिंटन जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू पोखरना ने बताया कि यहा से विजेता खिलाड़ियों का चयन कर्नाटक में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में किया जायेगा टीम बालिका वर्ग मेंबॉल बैडमिंटन भीलवाड़ा टीम बालिका वर्ग : मनप्रीत कौर (कप्तान), जाह्नवी गुर्जर, मोनिका धोबी, करिश्मा मीणा, डिम्पल धोबी, वंशिका, मीनाक्षी आचार्य, मीनाक्षी धाकड़, पूनम जाटव, हर्षिता।
बालक वर्ग : विकास मीणा (कप्तान), अनिल तेली, दीपक मीणा, सन्नी जाटव, अक्षय धोबी, कुन्दन बैरवा, अज़ान मोहम्मद, सुधीर बैरवा, आशुतोष विशनोई, सूर्यभान सिंह, टीम मैनेजर कपिल भाटिया।