इंडोस्पे‍स ने हरियाणा में मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड के साथ भागीदारी की

 



http//daylife.page

फारूखनगर (हरियाणा)। भारत के सबसे बड़े डेवलपर और ग्रेड ए इंडस्ट्री यल रियल एस्टेकट और लॉजिस्टिक्स  पार्कों के मैनेजर इंडोस्पेवस ने आज हरियाणा के फारूखनगर में 55 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की घोषणा की है। यह अधिग्रहण रिलायंस इंडस्ट्री ज लिमिटेड की 100% सब्सिडियरी मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड (एमईटीएल) के साथ एक संयुक्तड उपक्रम है और इसकी विकास क्षमता 1.28 मिलियन वर्गफीट है। इसके साथ इंडोस्पेिस ने दिल्लीा–एनसीआर में 480 एकड़ से ज्यासदा के आठ पार्कों से अपनी उपस्थिति बढ़ाई है।

यह भागीदारी इंडोस्पे स और मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड के बीच मजबूत रिश्तेि को दोहराती है। वर्ष 2017 में इंडोस्पे स ने बादली, हरियाणा में एमईटीएल से 140 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया था। नया अधिग्रहण उनके सम्बंधों को मजबूत करता है।

पिछले कुछ वर्षों में फारूखनगर का सूक्म्ब –बाजार तेजी से बढ़ा है और यह दिल्लीध एनसीआर में एक बड़े वेयरहाउसिंग और औद्योगिक गंतव्यक के रूप में उभरा है। फारूखनगर की नजदीकी गुरुग्राम और नई दिल्लीी तथा अन्यह प्रमुख विनिर्माण एवं उपभोग केन्द्रों  से है और यहां का सामाजिक और भौतिक बुनियादी ढांचा पूरी तरह से विकसित है। यह प्रस्ताववित विकास दिल्लीे-एनसीआर में 3पीएल, एफएमसीजी और ई-कॉमर्स सेक्टयर्स की विश्व -स्तसरीय ग्रेड ए वेयरहाउसिंग स्पेिस की बढ़ती मांग को पूरा करेगा।

एवरस्टोहन ग्रुप में रियल एस्टे ट के वाइस-चेयरमैन श्री राजेश जग्गीत ने कहा, हम देशभर में अवसरों का मूल्यांहकन कर रहे हैं और इस कड़ी में एमईटीएल के साथ भागीदारी में सबसे तेजी से बढ़ रहे औद्योगिक क्षेत्रों में से एक में प्रवेश करते हुए उत्सासहित हैं। इस सूक्ष्मर-बाजार में बड़े पैमाने का इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रमक्चकर विकसित करने में एमईटीएल की विशेषज्ञता हमारी भागीदारी का महत्वै बढ़ाएगी। यह प्रोजेक्टा भारत के लॉजिस्टिक्से सेक्टरर की वृद्धि को सहयोग देने के इंडोस्पेीस के फोकस को प्रकाश में लाता है और यह सेक्ट र उन्नकत वेयरहाउसिंग इंफ्रास्ट्रृक्चकर के कारण मजबूती से विस्ताइर करना जारी रखेगा।

एमईटीएल के होल-टाइम डायरेक्टरर और सीईओ श्रीवल्लतभ गोयल ने कहा, इस विश्वि-स्तअरीय सुविधा को विकसित करने के लिये हम इंडोस्पेजस के साथ भागीदारी कर प्रसन्न  हैं। यह प्रोजेक्टॉ श्रेणी में सबसे बेहतरीन इंफ्रास्ट्रनक्चहर के माध्याम से विश्वन-स्त्रीय कंपनियों को आकर्षित करने और दिल्लीअ एनसीआर के औद्योगिक तथा लॉजिस्टिक्सट मानचित्र पर एमईटीएल का प्रभुत्वम स्था पित करने के लिये हमारे अग्रणी प्रयासों का प्रमाण है।

दिल्ली  एनसीआर क्षेत्र में लॉजिस्टिक्स  एवं औद्योगिक रियल एस्टेाट सेक्टेर ने भारी वृद्धि की है। इंडोस्पेऔस और एमईटीएल के बीच की भागीदारियां इस सेक्टिर के कायाकल्पो में महत्वगपूर्ण योगदान देंगी। यह भागीदारी इस क्षेत्र में इंडोस्पेीस की मौजूदगी को फायदा देगी और उसकी निवेश रणनीति को मजबूत करेगी। इसके द्वारा इंडोस्पेीस समयबद्ध तरीके से उद्यम की कई शेष प्रक्रियाओं को पूरा करने पर केन्द्रित होगा।

यह अधिग्रहण इंडोस्पेयस की देशव्याओपी मौजूदगी को बढ़ाता है और इस क्षेत्र में रणनीतिक रूप से उसकी उपस्थिति को बढ़ाने में मदद करेगा। यह पूरे भारत में 120 मिलियन वर्गफीट की आधुनिक लॉजिस्टिक्सत इंफ्रास्ट्र क्चसर के उसके लंबी अवधि के लक्ष्यर की प्राप्ति में भी सहायक होगा। इंडोस्पेीस के पोर्टफोलियो में 41 मिलियन वर्गफीट से ज्यािदा के 39 औद्योगिक और लॉजिस्टिक्सर पार्क हैं, जो भारत के नौ प्रमुख उपभोग केन्द्रों  में विकास की विभिन्न  अवस्थायओं में हैं।