लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी ने झुग्गी झोपड़ी में किया सफाई कार्य

http//daylife.page

जयपुर। लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि लाडो द्वारा प्रत्येक रविवार को शहर में अलग-अलग जगह एक घंटा स्वच्छता का कार्य किया जाता है। इसी क्रम में आज पुर रोड स्थित आवरी माता के सामने झुग्गी झोपड़ी में स्वच्छता का कार्य करते हुए वहां रहने वाले छोटे-छोटे बच्चों के नाखून काटे और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। राठौड़ ने कहा कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग पूरे शहर से कचरा इकट्ठा करते हैं और शहर को साफ़ रखने का कार्य करते हैं लेकिन अपने स्वयं के झोपड़े के आसपास गंदगी एकत्रित कर रखी है। 

जो यहां रहने वाले लोगो के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इसीलिए हमें अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखना चाहिए। लाडो के स्थापना दिवस के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम के तहत बच्चों को मिठाई वितरित की गई और उन्हें अक्षर ज्ञान के लिए प्रेरित किया गया। ताकि वह विद्यालय जाना प्रारंभ कर सकें लाडो की टोली में तुलसी छिपा, नंदिनी सिंह,निधि सिंह, करिश्मा कुकरेजा, गंगा, अंकिता चौधरी, रवीना बानो, खुशनुमा बानो, दिव्या सिंह, अक्षिता सिंह, पूजा रेगर, कन्या रेगर, शिक्षा, दीक्षा, संतोषी, किशन मलावत, केशव राठौड़, दिनेश वसीटा, आदर्श पाराशर, अखिल राज सिंह, भावेश पारीक सहित अनेक लाडो के कार्यकर्ता ने स्वच्छता कार्य में अपना योगदान दिया।