GIA इंडिया ने ’नवरत्न’ पर नॉलेज वेबिनार पेश किया

दिल्ली NCR ज्वेलर्स कमेटी के लगभग 25 प्रतिभागियों ने इस वेबिनार में भाग लिया

http//daylife.page

नई दिल्ली। GIA इंडिया ने नई दिल्ली में दिल्ली NCR ज्वेलर्स कमेटी के सदस्यों के लिए नॉलेज वेबिनार ’नवरत्न का आयोजन किया। नौ रत्नों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए, लगभग 25 प्रतिभागियों ने इस वेबिनार में भाग लिया। GIA इंडिया के आगामी नॉलेज वेबिनार के बारे में अवगत रहने के लिए, +91-22-68493960 पर कॉल करें।

GIA इंडिया के शिक्षक जमशीद दस्तूर ने भारतीय ज्योतिषशास्त्र में दिव्य पिंडों का निरूपण करने वाले नौ रत्नों के बारे में बारीक परखों को साझा कियाः सूर्य (माणिक), चन्द्रमा (मोती), बुध (पन्ना), मंगल (मूँगा), बृहस्पति (पुखराज), शुक्र (हीरा), शनि (नीलम) और राहू (ज़र्कौन या हीसोनाइट) और केतु (लहसुनिया)।

इस अवसर पर दिल्ली NCR ज्वेलर्स कमेटी के प्रेजीडेंट नरेश डींगरा ने कहा, GIA इंडिया ने हमारे सदस्यों के लिए ’नवरत्न’ विषय पर एक बहुत ही सूचनाप्रद और दिलचस्प वेबिनार का आयोजन किया है। यह नॉलेज वेबिनार नौ बेशकीमती रत्नों के बारे में रत्नविज्ञानी जानकारी  प्राप्त करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और उपभोक्ता का भरोसा एवं आत्मविश्वास का निर्माण करने में प्रतिभागियों की मदद करेगा। हम इन वेबिनारों के द्वारा ज्ञान को साझा करने और जागरूकता पैदा करने की निरंतर प्रतिबद्धता के लिए GIA इंडिया के आभारी हैं।

इस अवसर पर अपूर्व देशिंगकर, सीनियर डायरेक्टर - सेल्स, GIA इंडिया का कहना था, नवरत्न न सिर्फ रत्नविज्ञानी परिप्रेक्ष्य से बल्कि भारत में ज्योतिषीय महत्व के कारण भी काफी दिलचस्प विषय है। रत्नविज्ञानी अनुसंधान के पथप्रदर्शक के रूप में, GIA इन नौ रत्नों के बारे में वैज्ञानिक ज्ञान साझा करने के लिए तैयार है ताकि ज्वेलर्स उपभोक्ताओं के साथ प्रभावी ढंग से संवाद कर सकें। हम दिल्ली NCR ज्वेलर्स कमेटी के सदस्यों के लाभ के लिए नॉलेज वेबिनार के आयोजन में उनकी सहायता के लिए काफी आभारी हैं।

इस अवसर पर GIA  इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीराम नटराजन का कहना था, ऐसे सूचनाप्रद और सिखाने वाले वेबिनार रत्नों एवं आभूषणों पर जनता का भरोसा सुनिश्चित करने के लिए GIA के मिशन का एक हिस्सा है। इसके और ऐसे अनेक वेबिनारों के दौरान, जो हम पिछले साल या लगभग इसी समय से आयोजित कर रहे हैं, प्राप्त ज्ञान से लैस ज्वेलर्स आत्मविश्वास के साथ खरीदने और बेचने में समर्थ हैं। इन वेबिनार के साथ-साथ हमारे रिटेल सेल्स एसोसिएट प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सहायता से, रत्न एवं आभूषण व्यापारजगत के सदस्य उपभोक्ताओं के भरोसे का निर्माण कर रहे हैं और हमारे इंस्टीटियूट के मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं।