अपने जन्मदिन पर 11 परिंडे लगाए : डोड़वाडिया

जाफ़र लोहानी

http//daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल डोड़वाडिया ने कहा कि अपने जन्मदिन पर 11 परिंडे लगाए। यह शब्द डोड़वाडिया ने अपने जन्मदिन पर केक काटने के बाद में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। 

उन्होंने कहा कि सूर्य की झुलसा देने वाली सूर्य की किरणें व आग की भांति धड़कती हुई जमीन से पैदा हुई उमस से अधिक प्यास लगती हैं पानी नही मिलने पर पक्षी तड़प तड़प कर अपनी जान देदेते है। कर्तव्य निष्ठ परिश्रमी ईमानदार ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल डोड़वाडिया ने अपने जन्मदिन पर 11 परिंडे लगाकर, गायों को रंजका व कबूतरों को डालकर अपना जन्मदिन मनाया। 

उल्लेखनीय हैं कि सरपंच देवीपुरा मदन सिंह शेखावत के सानिध्य में वीडीओ शंकर लाल डोडवाडिया का जन्मदिवस मनाया। ग्राम पंचायत देवीपुरा के ग्राम विकास अधिकारी शंकरलाल डोडवाडिया का जन्म दिवस सरपंच मदन सिंह शेखावत की अध्यक्षता में धूमधाम से केक काटकर वह माला व साफा पहनाकर मनाया गया इस उपलक्ष पर ग्राम पंचायत देवीपुरा के समस्त वार्ड पंच गण, ग्राम पंचायत स्टाफ ग्राम पंचायत के वरिष्ठ आमजन उपस्थित रहे।