देवयानी सरोवर में उत्पात मचाते बंदर से परेशान लोग

पुजारियों की शिकायत के बाद भी नहीं चेत रहा प्रशासन

पुजारी के सिर पर उत्पाती बंदर


शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

http//daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। यहां देवयानी सरोवर पर एक उत्पाती बंदर की हरकतों से यहां के विभिन्न धर्मस्थलों के पुजारी ही नहीं बल्कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी अब परेशान होने लगे है। करीब तीन चार साल पहले किसी ने बंदर के बच्चे को यहां पर छोड़ दिया था, तब आने वाले लोग इसे बडे चाव से कुछ न कुछ खाने पाने को देते रहते थे, उस वक्त वह इतना शरारती नहीं था, लेकिन जैसे जैसे यह बंदर बडा होता जा रहा है इसकी हरकतों के कारण अब पुजारी व लोग भी हैरान व परेशान होने लगे है। 

गिरधर गोपाल मंदिर के पुजारी सर्वेश शुक्ला से बात करने पर बताया कि यहां प्रत्येक एकादशी व धार्मिक दिनों के दौरान देवयानी सरोवर में स्नान करने के लिये महिलायें आती है तो उनकी पूजा सामग्री को उठाकर ले जाता है, किसी के हाथ से मोबाइल छीनकर पानी में फेंक देता है, प्रतिरोध करने पर दांत निकालकर काटने को दौडता है, मैं खुद भी जब पूजा अर्चना करने के लिये आज कमल के फूल तोड़ने गया था कि अचानक मेरे सिर पर आकर बैठ गया, काफी देर तक बैठने के बाद वह वापस पानी में कूद गया। 

लोगों ने बताया कि यह सरोवर में करीब चालीस फुट ऊपर से छलांग लगाकर पानी में हुडदंग मचाता रहता है, जिससे डर के मारे लोग आने से कतराते है। इस मामले में मंदिर के पुजारी गोपालदत्त शुक्ला ने बताया कि हमारी ओर से स्थानीय प्रशासन को लिखकर इस बंदर को पकडवाने का आग्रह किया जा चुका है, लेकिन प्रशासन भी मूक बना हुआ है।