दुकान का किवाड़ तोड़ा, दिव्यांग महिला बाल बाल बची
साण्डों की लड़ाई से टूटकर अलग पड़ा दुकान का किवाड़ |
शैलेश माथुर
http//daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। सांभर के गोला बाजार में दो साण्डों की आपसी भिड़न्त में दुकानदारों व राहगीरों में अफरा अफरी मच गई। दो साण्डों का खुले आम यह ताण्डव करीब बीस पच्चीस मिनट तक चला। इस दौरान वहां से ट्राई साईकिल पर जा रही एक दिव्यांग महिला भी चपेट में आते बाल बाल बची। प्रत्यर्क्षी संजय नारनोली व पंकज सिंघानिया ने बताया कि जिस वक्त यह साण्ड आपस में लड़ रहे थे उस वक्त बाजार में लोगों की अच्छी खासी चहल पहल थी अचानक दो साण्ड लड़ते हुये आये और हरिशंकर अग्रवाल की दुकान के बाहर किवाडों से जा टकराये, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुकान के किवाड़ तक टूटकर नीचे गिर गया इसके बाद भी यह साण्ड़ लड़ते रहे, इसी बीच ट्राईसाईकिल पर आ रही एक दिव्यांग महिला के बिल्कुल नजदीक से होते हुये वहां पर पहले से खड़ी एक बाइक को घसीटते हुये काफी दूर तक ले गये जिससे बाइक को भी नुकसान पहुंचा, लोगों ने इधर उधर भाग कर अपनी जान बचायी।
इस मामले में व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राजेन्द्र नारनोली ने बताया कि सांभर में अनेक जगहों पर इस प्रकार के साण्डों का खौफ बना हुआ है, यह बाजार काफी संकीर्ण होने की वजह से दुकानदारों को खुद की जान का खतरा बना रहता है। यह गौर करने लायक है कि इस मामले में जिम्मेदार प्रशासन का अनेक दफा ध्यान आकृष्ट करवाया जा चुका है, लेकिन आवारा जानवरों से लोगों के जानमाल की सुरक्षा का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है, जिसकी वजह से यहां के दुकानदारों में जबरदस्त रोष व्याप्त है।