विभिन्न थानों में है अनेक आपराधिक मुकदमें दर्ज
शैलेश माथुरhttp//daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। पुलिस थाना रेनवाल ने संगीन वारदातों को अंजाम देकर फरार चल रहे मुल्जिम सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अनिल कुमार उर्फ अमित कुमार उर्फ पण्डित पुत्र कजोडमल जाति ब्राह्मण, उम्र-32 साल, निवासी सिहोड बडी, थाना धोद, जिला सीकर ने थाना रेनवाल पर गाडी खरीदकर रूपये नहीं चुकाकर गाडी को खुदबुर्द कर धोखाधडी का अपराध कारित किया था। इसके अलावा उस पर विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास, अपहरण व मारपीट व अन्य धाराओं में कुल 9 प्रकरण भी दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिये रेनवाल थाना के थानाधिकारी कैलाशचन्द व पुलिस चौकी बधाल के कैलाशचन्द, नरेश कुमार, मनोज कुमार व विजयपाल की टीम गठित कर कडी मेहनत करते हुये उपरोक्त वांछित मुलजिम के अलावा सुरेन्द्र कुमार जाट पुत्र सोहनलाल जाट, उम्र-23 साल, निवासी काछवा, थाना नेछवा, जिला सीकर को भी अलग अलग स्थानों से दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, शंकरदत्त ने टीम द्वारा प्राप्त सफलता की प्रशंसा करते हुये प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की है।