मुंबई। सोनी सब के ‘बालवीर रिटर्न्स’ ने शानदार टि्वस्ट और टर्न के साथ एक नये रोमांचक अध्याय की शुरुआत की है। अपने फैन्स द्वारा बेहद पसंद किये गये देव जोशी अपने किरदार काल से इस शो में एक नया आयाम जोड़ने का काम कर रहे हैं। काल का उनका यह किरदार काफी भयानक है। वह अपने दमदार अभिनय और काल के साथ लाखों दिलों को जीतने का काम कर रहे हैं। इस शो के फैन्स को यह नया अध्याय काफी पसंद आ रहा है और साथ ही इसकी प्रभावी कहानी दर्शकों को लगातार बांधे हुए है।
‘बालवीर रिटर्न्स’ के नये सीजन ने अपने कुछ रोमांचक बदलावों और एक्शन से भरपूर पलों के साथ लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। दिलों की धड़कन बढ़ा देने वाले ट्विस्ट और पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक मुकाबले के साथ मनोरंजन अब पहले से दोगुना हो गया है। काल अपनी सारी शक्तियां हासिल करने और मानवता का खात्मा करने का पक्का इरादा कर चुका है, लेकिन इस भयानक ताकत को आगे आने वाले एपिसोड्स में चुनौती मिलने वाली है। आगे अच्छाई और बुराई के बीच एक रोमांचक मुकाबला हमारा इंतजार कर रहा है।
पहली बार नेगेटिव किरदार निभाने के बारे में देव जोशी कहते हैं, मैं हमेशा से ही एक नेगेटिव किरदार निभाना चाहता था और इस नये अध्याय में मुझे बचपन के उस सपने को पूरा करने का वह मौका मिल रहा है। यह एक अद्भुत मौका है और मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मैं इस शो का हिस्सा बन पाया। मैं अपना टैलेंट दिखा पाया और अलग-अलग तरह के किरदार निभा पाया। यह एक सीखने का अवसर है और मुझे इससे ज्यादा क्या चाहिये। मेरे फैन्स और दर्शकों ने मुझे हमेशा ही पॉजिटिव किरदार निभाते हुए देखा है और इसने मुझे खलनायक की भूमिका निभाने और अपने दायरे को बड़ा करने का मौका दिया। इस किरदार का पूरा स्वरूप ही अलग है और यह एक चुनौती हो सकती थी, लेकिन मैंने इसे अपने हुनर को निखारने और एक बेहतर कलाकार बनने के मुकाम तक पहुंचने के एक अवसर के तौर पर लिया।
काल को लेकर अपनी तैयरियों के बारे में वह कहते हैं, काल का किरदार थोड़ा मुश्किल है और इसकी शूटिंग के दौरान मैं कम रोशनी वाले कमरे में रहना पसंद करता हूं जहां थोड़ा गंभीर म्यूजिक चल रहा हो ताकि मैं अपने किरदार में अच्छी तरह ढल पाऊं। काल के अलग-अलग अंदाज हैं और इस किरदार की बारीकियों को ध्यान में रखते हुए, मैं अपने किरदार की तरह ही सेट पर ज्यादा बात नहीं करता। यह काफी सीखने वाला अनुभव है और मैं हर दिन के साथ कुछ नया सीख रहा हूं।
अपने लुक के बारे में बताते हुए देव जोशी कहते हैं, काल का लुक छोटी-छोटी बारीकियों के साथ काफी खूबसूरती से तैयार किया गया है। साथ ही उसके क्रूर और खूंखार रूप को ध्यान में रखा गया है। वह थोड़ा लंगड़ाकर चलता है, इसलिये अपने किरदार को ज्यादा वास्तविक दिखाने के लिये काल की शूटिंग के दौरान उसके चलने के स्टाइल को शामिल करने की कोशिश करता हूं। मैंने अभी तक जितने भी किरदार निभाये हैं, उनमें से यह अब तक का सबसे भव्य लुक है। मुझे काफी मजा आ रहा है। मैं इसके लुक से काफी प्रभावित हुआ था। वैसे इसके विग को पहनना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन इससे मेरे किरदार को थोड़ा और पैनापन मिलता है।
वह आगे कहते हैं, बालवीर रिटर्न्स’ सीजन 2 को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और उन्हें दो बिलकुल ही अलग तरह के किरदार देखने में बहुत मजा आ रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि हर दिन मैं इस किरदार को ज्यादा बेहतर तरीके से निभा पाऊंगा। साथ ही इस किरदार को दर्शकों के लिये और भी दिलचस्प तथा मनोरंजक बना पाऊंगा। मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं और हम इस पर काफी मेहनत कर रहे हैं, तो इसी तरह अपना प्यार और सपोर्ट हमें देते रहिये। तो फिर हमारे साथ इस रोमांचक सफर को देखने के लिये पूरी तरह से तैयार हो जायें!