http//daylife.page
मुम्बई। सोनी सब का शो ‘जीजाजी छत पर कोई है’ जल्दीाराम और जिंदल परिवारों के बीच बरसों पुराने चले आ रहे पारिवारिक विवाद की एक शानदार कहानी है। इस कहानी में दोनों परिवार पैतृक संपत्ति पर अपना-अपना दावा करते हैं। लेकिन इस कहानी में एक असाधारण ट्विस्टद भी दिखाया गया है। दर्शक शो में लगातार उस रहस्यमयी महिला को लेकर अनुमान लगा रहे हैं जो पुश्तैनी हवेली के कॉरिडोर में अक्सर घूमती नज़र आती है।
लेकिन क्या आपको पता है कि ये रहस्य सिर्फ शो में ही नहीं है बल्कि शो के सेट पर वास्तविक ज़िंदगी में भी है। जबसे टीम ने शूटिंग शुरू की है, तब से शो के सेट पर कई अजीबोगरीब घटनाएं हो रही हैं और इसने शो के सभी कलाकारों को चौंका कर रख दिया है। जब सीपी2 (हिबा नवाब) के किरदार के लिए शूटिंग कर रहे थे, उस दौरान पूरी टीम ने सेट पर कुछ असामान्य घटनाओं का अनुभव किया।
सीपी2 की भूमिका निभा रही हिबा नवाब ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा, शो में दो किरदारों को निभाने का यह एक शानदार अवसर है और मैं सीपी1 और सीपी2 दोनों की भूमिका निभाने का आनंद ले रही हूं। लेकिन,जब मैं अपने सीपी2 लुक में होती हूं तो बहुत सारी विचित्र घटनाएं होती हैं। एक बार, हम एक सीन के लिए पुलिस स्टेशन में शूटिंग कर रहे थे और अचानक से लाइट्स टिमटिमाने लगीं। दूसरे दिन, जब हम किसी अलग सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, एक लकड़ियों का गट्ठर पता नहीं कहां से आकर गिरा। ऐसी घटनाओं से आपको अहसास होता है कि कुछ असामान्यए और रहस्यपमयी हो रहा है और आपको बेहतर परफॉर्म करने का जोश मिलता है।