मुकेश शर्मा (मानपुरा) को 'जयपुर रत्न सम्मान'

बधाइयों का सिलसिला जारी 


http//daylife.page

जयपुर। जानेमाने पत्रकार, समाजसेवी, राष्ट्रीय सचिव आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय प्रचारक विराट बजरंग दल चैनल हेड वीबीडी भारत टीवी मुकेश शर्मा जो कि मानपुरा माचेड़ी के नाम से भी जाते हैं उन्हें जयपुर रत्न सम्मान से नवाज़ा गया। तत्पश्चात अनेक व्यक्तियों, संस्था एवं संगठनों से उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का सिलसिला जारी है। 

शर्मा पहले भी स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय अवार्ड, अनेक संस्थाओं से सम्म्मान एवं वेस्ट जनरलिस्ट अवार्ड सहित सैकड़ों अवार्ड पा चुके हैं। जयपुर के प्रतापनगर में निर्मला आडिटोरियम में शक्ति फिल्म प्रोडक्शन एवं फाउंडर व प्रेड्यूसर अंबालिका शास्त्री, पवन पारीक, जगदीश पारीक व रिंकु सिंह गुर्जर के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के अतिथि जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, पदम्श्री गुलाबों सपेरा, रितु राठी, पूनम खंगारोत, हर्षिता शर्मा, पदम शर्मा, शालिनी शर्मा, चन्द्रकला गोठवाल, डॉ. वत्सना कसाना, प्रेरणा कुलश्रेष्ठ, रूबी खाँन, सिमरीत कौर, डॉ, राव थे। अतिथियों ने पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले मानपुरा निवासी मुकेश शर्मा को ’’जयपुर रत्न के’’ सम्मान से नवाजा। शर्मा का चयन जानेमाने पत्रकार व यंग स्टार के रूप में किया गया। मुकेश शर्मा को जयपुर रत्न का सम्मान मिलने पर समाजसेवी संस्थाएं, पत्रकार संगठन एवं व्यक्तिगत रूप से सैकड़ों लोगों ने शुभकामनाएं भी दी।