डकैती कर फरार हुये आरोपी को गिरफ्तार किया

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

http//daylife.page

सांभरझील (जयपुर)। वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना दूदू की टीम को डकैती के आठ साल पुराने प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुयी है। आरोपी बंशीलाल पुत्र बरसिंगाराम विश्वनोई 32 वर्ष, निवासी भीमसागर, थाना लोहावट, जिला जोधपुर का रहने वाला है। थानाधिकारी दूदू पूरणमल ने बताया कि 24 मई 2013 को रात्रि के समय करीब दस ग्यारह बजे एक बोलेरो गाडी में कुछ बदमाश आये व दांतरी के पास अजमेर से जयपुर जाने वाली एनएच आठ पर टेंकर जीजे02-जेड-4329 के आगे बोलेरा गाडी लगाकर टेंकर चालक पारसनाथ व खलासी राजकुमार के हाथ पैर व मुंह बांधकर बंधकर बनाकर बोलेरा गाड़ी मे डाल लिया एवं टेंकर, उसके चालक व खलासी को बदमाश अपने साथ ले गये। टेंकर खलासी को दूसरे रोज जोधपुर में उताकर बोलेरा गाडी ले गये। पुलिस ने घटना में तत्परता दिखाते हुये में घटना में वांछित बोलेरों आरजे-19-जीसी-1836 को जप्त व लूटा गया टेंकर बरामद कर चार मुलजिमों को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बंशीलाल फरार हो गया था जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।