ग्वालियर। वरिष्ठ व्यक्तित्व, सदा क्रियाशील एवं समाज के लिए समर्पित, हमेशा अपने मार्गदर्शन से समाज को एक नई दिशा प्रदान सदैव नवाचार के लिए तैयार रहने वाले ओर बुलंद हौसले ओर समाज के लिये समर्पित ओर विकास के कार्यो को आगे बढ़ाने के लिये सदैव तैयार रहने वाले आम आदमी के साथ उनके संघर्ष में साथ निभाने वाले हमारे प्रेरणा स्त्रोत अपनी चिन्ता न करते हुए समाज सेवा के लिए सदैव समर्पित गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे आपका जीवन यूं ही प्रेरणा और परिवर्तन की अलख समाज मे जगाता रहे। उनके जन्मदिवस पर देश विदेश के साथियो ओर विभिन संस्थाओ ओर अधिकारीन सभी ने शुभ कामनाऐ दी।
गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के जन्मदिवस के अवसर पर श्रीमती संगीता शाक्य, डिविजनल कमाण्डेन्ट, आर. एस. बघेल, जिला कमांडेंट, होमगार्ड, रामप्रशाद बसेडिया,सीनियर पंचायत संमन्यवक अधिकारी आदि जनों ने गुल दस्ता, देकर फूलमाला पहनाकर माथे पर टीका कर मीठाई खिलाकर जन्मदिवस मनाया गया। श्रीमती संगीता शाक्य ने बहुत ही सुंदर भगवान बुद्ध की मूर्ती प्रदान की जिसकी इतनी आकषर्क रही कि उसको संस्था कार्यालय की भव्यता ही बन गई। बसेडीयाने डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ओर भगवान बुद्ध की सयुक्त फ्रेमयुक्त तस्वीर भेंट की जो एक खास यादगार बन गई। इस अवसर पर जहाँआरा भी विशेष रूप से मौजूद रही और सक्रिय भागीदारी कर कार्यक्रम को प्रभावी बना दिया।
ग्वालियर। वरिष्ठ व्यक्तित्व, सदा क्रियाशील एवं समाज के लिए समर्पित, हमेशा अपने मार्गदर्शन से समाज को एक नई दिशा प्रदान सदैव नवाचार के लिए तैयार रहने वाले ओर बुलंद हौसले ओर समाज के लिये समर्पित ओर विकास के कार्यो को आगे बढ़ाने के लिये सदैव तैयार रहने वाले आम आदमी के साथ उनके संघर्ष में साथ निभाने वाले हमारे प्रेरणा स्त्रोत अपनी चिन्ता न करते हुए समाज सेवा के लिए सदैव समर्पित गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे आपका जीवन यूं ही प्रेरणा और परिवर्तन की अलख समाज मे जगाता रहे। उनके जन्मदिवस पर देश विदेश के साथियो ओर विभिन संस्थाओ ओर अधिकारीन सभी ने शुभ कामनाऐ दी।
गोपाल किरन समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के जन्मदिवस के अवसर पर श्रीमती संगीता शाक्य, डिविजनल कमाण्डेन्ट, आर. एस. बघेल, जिला कमांडेंट, होमगार्ड, रामप्रशाद बसेडिया,सीनियर पंचायत संमन्यवक अधिकारी आदि जनों ने गुल दस्ता, देकर फूलमाला पहनाकर माथे पर टीका कर मीठाई खिलाकर जन्मदिवस मनाया गया। श्रीमती संगीता शाक्य ने बहुत ही सुंदर भगवान बुद्ध की मूर्ती प्रदान की जिसकी इतनी आकषर्क रही कि उसको संस्था कार्यालय की भव्यता ही बन गई। बसेडीयाने डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ओर भगवान बुद्ध की सयुक्त फ्रेमयुक्त तस्वीर भेंट की जो एक खास यादगार बन गई। इस अवसर पर जहाँआरा भी विशेष रूप से मौजूद रही और सक्रिय भागीदारी कर कार्यक्रम को प्रभावी बना दिया।